• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan says salman khan and sanjay dutt both are very secure as an actor
Written By

वरुण धवन का खुलासा, इस मामले में एक जैसे हैं सलमान खान और संजय दत्त

वरुण धवन का खुलासा, इस मामले में एक जैसे हैं सलमान खान और संजय दत्त - varun dhawan says salman khan and sanjay dutt both are very secure as an actor
वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कंलक के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म करण जौहर की ड्रीम फिल्म है जो 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के चार गाने और फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म के गाने और ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया।


इस मल्टी स्टारर फिल्म में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब गया कि उन्हें पहली बार संजय दत्त के साथ करने का अनुभव कैसा रहा? 
 
इस सवाल के जवाब में वरुण ने बताया कि संजू बाबा के साथ काम करना बहुत आसान है। जब मैं उनके साथ शूटिंग करता था तो वो मुझे और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते थे। उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है कि उनका स्क्रीन टाइम कम हो रहा है या बढ़ रहा है। वो हमेशा अपने को-स्टार को अच्छा करने में मदद करते हैं।


साथ ही वरुण ने संजय दत्त की तुलना सलमान खान से करते हुए कहा, संजय दत्त और सलमान भाई दोनों इस मामले में एक जैसे ही हैं। दोनों अपनी लाइनें को-एक्टर्स को दे देते हैं क्योंकि इन्हें किसी प्रकार का डर नहीं है। वो हमेशा अपने को-स्टार को अच्छा करने में मदद करते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कलाकारों के साथ काम करना खुशकिस्मती की बात है।
 
संजय दत्त ने वरुण धवन के पिता डेविड धवन के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है, जिनमें से बहुत सी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी रही हैं। संजय दत्त ही वो एक्टर हैं, जिन्होंने डेविड धवन को पहली बार डायरेक्शन करने का मौका दिया था। फिल्में डायरेक्ट करने से पहले डेविड धवन एडिटर थे।
ये भी पढ़ें
पति और पत्नी का यह चुटकुला आपकी हंसी नहीं रूकने देगा : वापिस सो जा