मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bharat Trailer will be release on 24 April Starring Salman Khan and Katrina Kaif
Written By

इस तारीख को होगा सलमान खान की 'भारत' का ट्रेलर रिलीज, ये होंगी खास बातें

इस तारीख को होगा सलमान खान की 'भारत' का ट्रेलर रिलीज, ये होंगी खास बातें - Bharat Trailer will be release on 24 April Starring Salman Khan and Katrina Kaif
सलमान खान की फिल्मों की तरह ट्रेलर का भी इंतजार किया जाता है। सलमान खान के फैंस यह जानने के लिए बैचेन रहते हैं कि कब उनके प्रिय सितारे की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। 
 
'भारत' सलमान खान की आगामी फिल्म है जो इस वर्ष ईद पर प्रदर्शित होगी। यह एक बड़े बजट की फिल्म है और सलमान को लेकर बनने वाली फिल्मों से काफी अलग है। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भारत' के ट्रेलर के लिए कुछ दिनों का और इंतजार करना होगा। 24 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज हो सकता है। फिलहाल ट्रेलर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 


 
सूत्रों के अनुसार सलमान खुद 'भारत' के ट्रेलर में रूचि ले रहे हैं वे चाहते हैं कि 'भारत' का ट्रेलर ऐसा हो कि इसे देख दर्शक फिल्म देखने की प्लानिंग बना लें। 
 
एक बड़ा इवेंट प्लान किया जा रहा है जिसमें ट्रेलर को लांच किया जाएगा। इसमें फिल्म से जुड़े सारे लोग उपस्थित रहेंगे। ट्रेलर 3 मिनट और 12 सेकंड का रहेगा। 
 
ट्रेलर की खास बात यह होगी कि इसमें सलमान खान के 6 लुक दिखाए जाएंगे। साथ ही कहानी के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा। फिल्म में कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी हैं। इन दोनों एक्ट्रेस की झलक भी 'भारत' के ट्रेलर में देखने को मिलेगी। 
 
'भारत' का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं जिनके साथ सलमान की बेहतरीन ट्यूनिंग है। अली और सलमान मिल कर 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। 'भारत' 2019 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक है। 
ये भी पढ़ें
बेबी बंप के साथ पूल में उतरीं समीरा रेड्डी, ट्रोलर्स को लगाई लताड़