मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sameer Reddy in Swimmin Pool with Baby Bump
Written By

बेबी बंप के साथ पूल में उतरीं समीरा रेड्डी, ट्रोलर्स को लगाई लताड़

समीरा रेड्डी
Photo : Instagram


फिल्म एक्ट्रेस समीरा रेड्डी इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। वे दोबारा मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी पीरियड का वे जम कर मजा ले रही हैं। 
 
हाल ही में समीरा रेड्डी बेबी बंप के साथ स्विमिंग पूल में नजर आईं। उन्होंने स्विमसूट पहन रखा था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि आज सोमवार है, लेकिन वे फिर रविवार में पहुंच गई हैं। 


 
समीरा का मानना है कि वे जिंदगी के हसीन पलों को जी रही हैं। मां बनने का अहसास अलग और खास होता है। 
 
कुछ दिनों पहले भी समीरा ने अपने फोटो अपलोड किए थे जिसमें वे प्रेग्नेंट दिखाई दे रही थीं। साथ में उनका वजन भी बढ़ा हुआ था। इस पर उनकी जम कर ट्रोलिंग हुई थी। 
Photo : Instagram
समीरा ने चुपचाप रहने के बजाय जवाब देना उचित समझा। उन्होंने लिखा कि बॉडी शेमिंग ट्रोलिंग करने वालों से मेरा सवाल है कि आप लोग कहां से आए हैं? 
 
आपने भी तो मां के पेट से जन्म लिया है। जब आप अपनी मां के पेट में थे तब क्या आपकी मां खूबसूरत नहीं लग रही थी? इस तरह की बातें करना शर्मनाक है। 
 
समीरा के अनुसार हर कोई करीना कपूर जैसा नहीं हो सकता जो बच्चे को जन्म देने के बाद तुरंत शेप में आ जाए। मुझे थोड़ा टाइम दीजिए। 
अक्षय वरडे से विवाह करने वाली समीरा 2015 में बेटे को जन्म दे चुकी है। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली सहित कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है। 
 
ये भी पढ़ें
घंटों पेट पकड़ कर हंसेंगे यह चटपटा चुटकुला पढ़कर : बड़े होकर क्या करोगे