• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office Report, Junglee, Romeo Akbar Walter, Kesari
Written By

रोमियो अकबर वॉल्टर, जंगली और केसरी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

रोमियो अकबर वॉल्टर, जंगली और केसरी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट - Box Office Report, Junglee, Romeo Akbar Walter, Kesari
बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ दिनों से गरमाहट नजर नहीं आ रही हैं। शायद नई फिल्में दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रही हैं या फिर आईपीएल का असर है। 
 
रोमियो अकबर वॉल्टर 
जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' इस सप्ताह रिलीज हुई है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में औसत प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.70 करोड़ रुपये और रविवार को 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। पहले वीकेंड में फिल्म 22.70 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है। फिल्म को टिके रहना है तो वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
 
जंगली 
विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' की रफ्तार दूसरे सप्ताह में बहुत कम हो गई। दूसरे वीकेंड में यह महज दो करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। पहले सप्ताह में फिल्म ने 21.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दस दिनों में 23.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्शाता है कि दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया है। 
 
केसरी
अक्षय कुमार की केसरी को तीसरे सप्ताह में भी दर्शक मिल रहे हैं हालांकि फिल्म सीमित सिनेमाघरों में ही सिमट गई है। तीसरे वीकेंड पर फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले सप्ताह (आठ दिनों में) में फिल्म ने 105.86 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 29.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब तक यह भारत से 143.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
बदला
बदला पांचवें सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है। अमिताभ और तापसी की यह फिल्म हिट घोषित हो चुकी है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 38 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 29.32 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 11.12 करोड़ रुपये, चौथे सप्ताह में 5.25 करोड़ रुपये और पांचवें वीकेंड पर 1.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक यह फिल्म भारत से 85.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली टॉप 10 मूवीज़, केसरी नंबर दो पर