शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Madhur Bhandarkar, Inspector Ghalib, Madhuri Dixit, Latest Bollywood News
Written By

यह फिल्म कर सकते हैं शाहरुख खान, हीरोइन होंगी माधुरी दीक्षित!

यह फिल्म कर सकते हैं शाहरुख खान, हीरोइन होंगी माधुरी दीक्षित! - Shah Rukh Khan, Madhur Bhandarkar, Inspector Ghalib, Madhuri Dixit, Latest Bollywood News
फैन, जब हैरी मेट सेजल, ज़ीरो जैसी फिल्मों की असफलता के बाद शाहरुख खान सोच-विचार में डूब गए हैं कि कैसी फिल्म वे करें जिससे कि दर्शक उनकी फिल्म देखने सिनेमाघर में लौट आएं। 
 
शाहरुख खान की पिछली फिल्में इतनी बुरी तरह फ्लॉप रहीं कि न केवल फिल्म उद्योग बल्कि शाहरुख खान का आत्मविश्वास भी हिल गया है। 
 
यही कारण है कि वे ज़ीरो की असफलता के बाद चुपचाप बैठे हुए हैं और कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। ऐसा नहीं है कि उन्हें फिल्म नहीं मिल रही हैं। मन्नत के बाहर अभी भी कई निर्माता-निर्देशक ऐसे खड़े हैं जो शाहरुख के साथ फिल्म करना चाहते हैं, लेकिन किंग खान सिर्फ स्क्रिप्ट ही पढ़ रहे हैं। 
सुनने में आया है कि मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंस्पेक्टर गालिब' की स्क्रिप्ट शाहरुख को पसंद आई है। इस बात की चर्चा पिछले दिनों भी हुई थी, लेकिन अब शाहरुख की रूचि इस फिल्म में जाग गई है। 
 
वे इस फिल्म में इंसपेक्टर बन कर रेत माफियाओं से टक्कर लेते हुए नजर आएंगे। अपनी रोमांटिक छवि के विपरीत वे रफ-टफ भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। 
इस फिल्म के लिए शाहरुख हां कह देते हैं तो माधुरी दीक्षित को भी लिया जा सकता है। लंबे समय से दोनों ने साथ में फिल्म नहीं की है। 
 
मधुर भंडारकर हार्ड हिटिंग फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर चकाचौंध रोशनी के पीछे छिपे अंधेरे को दिखाते हैं। हालांकि मधुर की पिछली कुछ फिल्में असफल रही हैं, लेकिन अभी भी फिल्म प्रेमियों को उनसे एक अच्छी फिल्म की उम्मीद है। 
 
ऐसे में शाहरुख और मधुर का कॉम्बिनेशन कमाल कर सकता है।