गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar wants to work with kangna ranaut
Written By

कंगना रनौट के साथ काम करना चाहते हैं करण जौहर

Kangana Ranaut
कंगना रनौट और करण जौहर एक-दूसरे को भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) के मुद्दे पर घेरते नजर आते हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में करण ने कंगना की तारीफों के पुल बांधे। इतना ही नहीं करण जौहर ने ये तक कहा कि वह भविष्य में कंगना के साथ काम करना चाहंगे।
 
करण जौहर ने कहा, जाहिर तौर पर कंगना हमारे पास मौजूद सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने पूर्व में भी कहा था कि यदि किसी फिल्म में उन्हें कंगना के साथ काम करने की जरूरत महसूस होती है तो उन्हें इसमें कोई झिझक नहीं होगी।
 
उल्लेखनीय है कि करण के ही चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कंगना एक बार शिरकत करने पहुंची थीं जहां उन्होंने करण को नेपोटिज्म फैलाने के मुद्दे पर घेरा था। उनका कहना था कि करण जैसे निर्देशकों की वजह से बॉलीवुड में नया और फ्रेश टैलेंट जगह नहीं बना पाता है। इसके बाद से दोनों में इस मुद्दे पर खींचतान का सिलसिला चल पड़ा।
 
प्रोफेश्नल फ्रंट की बात करें तो करण जौहर की फिल्म कलंक जल्द ही रिलीज होने जा रही है। वहीं कंगना रनौट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पंगा की शूटिंग कर रही हैं। पर्दे पर वह जल्द ही फिल्म मेंटल है क्या में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
रिलीज के 50 साल बाद आईएमडीबी की टॉप 100 फिल्मों में शामिल हुई पड़ोसन