शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. imdbs top 100 joining padosan
Written By

रिलीज के 50 साल बाद आईएमडीबी की टॉप 100 फिल्मों में शामिल हुई पड़ोसन

रिलीज के 50 साल बाद आईएमडीबी की टॉप 100 फिल्मों में शामिल हुई पड़ोसन - imdbs top 100 joining padosan
सुनील दत्त, सायरा बानो, किशोर कुमार और महमूद स्टारर फिल्म पड़ोसन को भारतीय सिनेमा की कुछ बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। ज्योति स्वरूप के निर्देशन बनी यह फिल्म 1968 में प्रदर्शित हुई। अब इस फिल्म को इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) ने टॉप 100 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया है।
 
बांग्ला फिल्म पाशेर बाड़ी की इस हिंदी रीमेक को सायरा बानो की भी बेहतरीन अदाकारी के लिये जाना जाता है। सायरा बानो के बताया कि ये फिल्म उन्हें उनके करियर के शुरुआत में मिली थी। और उस समय वह काफी बिंदास और मस्त मौला किस्म की लड़की थीं। उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने दिग्गज सितारों के साथ उनके काम को देखा और सीखा।
 
पड़ोसन को उसके गानों खासकर 'एक चतुर नार करके सिंगार' के कारण आज भी याद किया जाता है। हास्य से भरपूर इस गीत में मन्ना डे, किशोर कुमार और महमूद तीनों की आवाजें हैं। पड़ोसन भोला और बिंदु के रोमांस की भी कहानी है जहाँ सुनील दत्त, अपने पड़ोस में रहने वाली गोरी-चिट्टी लड़की को पटाने के लिए काफी जतन करते हैं। सायरा बानो की पड़ोसन की रिलीज़ के समय दिलीप कुमार से कुछ समय पहले ही शादी हुई थी और दिलीप साहब ने सायरा बानो के अभिनय की जमकर तारीफ की थी।