'द केरल स्टोरी' का दमदार ट्रेलर रिलीज, दिखी लड़कियों को जाल में फंसाकर आतंकवादी बनाने की कहानी
फिल्म में धर्मांतरण की कहानी दिखाई गई है
यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है
फिल्म में अदा शर्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं
the kerala story trailer out : अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म केरल राज्य में लापता हुई 32,000 महिलाओं के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है। केरल को झकझोर देने वाली घटनाओं की एक बहुत ही वास्तविक, निष्पक्ष और सच्ची कहानी होने का वादा करते हुए, 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर वास्तविक और प्रभावशाली दोनों है।
फिल्म केरल के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाली तीन लड़कियों की कहानी का कंपाइलेशन है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हजारों लड़कियों का धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकवाद में ढकेला गया है। फिल्म में इन लड़कियों की कहानी को मार्मिक तरीके से पेश किया गया है।
ट्रेलर में केरल के हिंदू परिवार की शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने का दर्दनाक सफर दिखाया गया है और इसके जरिए राज्य के आईएसआईएस कनेक्शन का पर्दाफाश करने की एक शानदार कोशिश की गई है। फिल्म की ट्रेलर की शुरुआत में एक हंसता-खेलता परिवार नजर आ रहा है जिसमें एक मां अपनी बेटी पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।
इस परिवार की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहती है। शालिनी उन्नीकृष्णन नामक लड़की का धर्मांतरण हो जाता है और वो इस्माल कुबूल कर लेती है। इसके बाद वो आतंकवाद की दुनिया में एंट्री कर लेती है। यह सिर्फ शालिनी की ही नहीं बल्कि केरल राज्य की हजारों लड़कियों की कहानी है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे ब्रेनवॉश करके लड़कियों को इस्लाम कुबूल कराया गया। इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर देखकर फैंस 'द केरल स्टोरी' का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। फिल्म इन महिलाओं की इस साजिश और दर्द के पीछे की सच्चाई को दिखाएगी।
फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बिहानी, सिद्धि इदनानी, विजय कृष्णा, प्रणय पचौरी और प्रणव मिश्रा फिल्म में अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। Edited By : Ankit Piplodiya