रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aishwarya rai bachchan recalls her film hum dil de chuke sanam nandini
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (14:25 IST)

ऐश्वर्या राय को आई 'हम दिल के चुके सनम' की 'नंदिनी' की याद

ऐश्वर्या राय को आई 'हम दिल के चुके सनम' की 'नंदिनी' की याद | aishwarya rai bachchan recalls her film hum dil de chuke sanam nandini
  • ऐश्वर्या राय पीएस 2 में नंदिनी का किरदार निभा रही हैं
  • हम दिल दे चुके सनम में भी ऐश्वर्या के किरदार का नाम नंदिनी था
  • 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है पोन्नियन सेलवन 2 
 
aishwarya rai on playing nandini : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय जल्द ही साउथ फिल्म 'पोन्नियन सेलवन 2' में नजर आने वाली हैं। इन ऐश्वर्या राय और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या ने 'पोन्नियन सेलवन' में निभाए अपने किरदार के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के बारे में बात की। 
 
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या के किरदार का नाम नंदिनी था, जो फैंस को आज तक याद है। वहीं 'पोन्नियन सेलवन' में भी उनके किरदार का नाम नंदिनी है। 'पीएस 2' के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय ने दोनों ही फिल्मों की नंदिनी को याद किया।
 
ऐश्वर्या ने कहा, क्या संयोग है? यहां तक कि 'हम दिल दे चुके सनम' में 'नंदिनी' भी बहुत यादगार थीं। वह लोगों के दिलों में रहती हैं और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे 'नंदिनी' की भूमिका निभाने का मौका मिला। वह दर्शकों के लिए और निश्चित रूप से मेरे लिए भी खास बनी रहीं। मेरी वह फिल्म संजय लीला भंसाली जी के साथ थी।
 
ऐश्वर्या ने कहा, अब मणिरत्नम सर के साथ मुझे 'पोन्नियिन सेलवन' में 'नंदिनी' का किरदार निभाने का मौका मिला है। यह एक आशीर्वाद है कि मुझे इतनी मजबूत महिला की भूमिका निभाने का अवसर मिला, जिसने कई महिलाओं के जीवन को छुआ। इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।
 
बता दें कि मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 'पीएस 2' ऐश्वर्या राय, कार्ति और विक्रम के अलावा शोभिता धुलिपाला, जायम रवि, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और प्रकाश राज समेत कई नजर आएंगे। यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'रोश' और 'जोगिरा सारा रा रा' में नजर आएंगे मिमोह चक्रवर्ती