रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mimoh chakraborty will be seen in rosh and jogira sara ra ra
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (15:20 IST)

'रोश' और 'जोगिरा सारा रा रा' में नजर आएंगे मिमोह चक्रवर्ती

'रोश' और 'जोगिरा सारा रा रा' में नजर आएंगे मिमोह चक्रवर्ती | mimoh chakraborty will be seen in rosh and jogira sara ra ra
  • मिमोह ने फिल्म जिमी से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत 
  • जोगीरा सारा रा में एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे मिमोह
  • मिमोह की फिल्म रोश भी रिलीज के लिए है तैयार 
 
मिमोह चक्रवर्ती एक ऐसे व्यक्ति है जिन्हें इंडस्ट्री में बहुत काम आंका गया है। मिमोह अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर आगामी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में काम करने के लिए तैयार हैं। यह पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'हॉन्टेड' फेम अभिनेता की एक नई अनदेखी छवि दिखाएगी।
 
अपने किरदार और उससे जुड़ी तैयारियों के बारे में बात करते हुए मिमोह ने कहा, मैं अपनी आने वाली फिल्म ‘जोगीरा सारा रा’ में खुद को देखने के लिए काफी उत्साहित हूं क्योंकि इस फिल्म के लिए मुझे खुद को शारीरिक रूप से बदलना पड़ा। यह मुझे एक अलग तरह की भूमिका में देखेगा। 
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म में मेरा पूरी तरह से नया और अनोखा अवतार दिखाई देगा, जिसके लिए मुझे अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी काम करना पड़ा है। अतीत में मैंने जो कुछ भी किया है, उससे मेरा किरदार बेहद अलग है। फिल्म 12 मई को रिलीज हो रही है और सब यह फिल्म को देखेंगे इसके लिए में बहुत उत्साहित हूं।
 
यह फिल्म गालिब असद भोपाली द्वारा लिखित और कुशन नंदी द्वारा निर्देशित है। नईम ए. सिद्दीकी द्वारा निर्मित, इस फिल्म में रचनात्मक निर्माता के रूप में किरण श्याम श्रॉफ है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, बाराबंकी, रहीमाबाद, वाराणसी और मुंबई जैसी जगहों पर की गई है। इस फिल्म का टीज़र जो कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था उसे दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया था और इसने रिलीज़ के लिए उत्साह और उत्सुकता बढ़ा दी है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 
ये भी पढ़ें
जूनियर एनटीआर के साथ काम करना चाहते हैं 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी' के निर्देशन जेम्स गन