• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. youtuber armaan malik and first wife payal malik welcome twins
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (11:43 IST)

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी दूसरी बार बनीं मां, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म‍

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी दूसरी बार बनीं मां, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म‍ | youtuber armaan malik and first wife payal malik welcome twins
  • अरमान मलिक की पहली पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया
  • अरमान की दूसरी पत्नी भी हाल ही में बनी है मां
  • अरमान मलिक चार बच्चों के पिता बन चुके हैं
 
payal malik welcomes twins : फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक के घर एक बार फिर किलकारियां गूंज गई है। अमरान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म‍ दिया है। कुछ दिन पहले ही अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया है। पहली पत्नी के दोबारा मां बनने की खुशखबरी अरमान ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। 
 
अरमान मलिक ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अरमान और पायल के साथ कृतिका और उनका बेटा चिरायु भी नजर आ रहा है। इसके साथ अरमान ने लिखा, 'आखिरकार पायल मां बन गई, कोई अनुमान लगा सकता है (बेटे हुए हैं या बेटियां)।'
 
पायल मलिक ने भी अरमान और अपने पहले बेटे चिरायु के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करके दोबारा मां बनने की जानकारी दी है। पायल ने ‍लिखा, 'आखिरकार वो पल आ गया... मां बनने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। गेस करिये, बेबी बॉय या बेबी गर्ल।' 
 
फैंस कयास लगा रहे है कि पायल मलिक ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है। अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल से शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में अपनी पत्नी की दोस्त कृतिका से दूसरी शादी कर ली थी। पायल और कृतिका अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पुलिस ऑफिसर बन सोनाक्षी सिन्हा ने लगाई 'दहाड़', डेब्यू वेब सीरीज का धमाकेदार टीजर रिलीज