गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha web series dahaad teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (12:09 IST)

पुलिस ऑफिसर बन सोनाक्षी सिन्हा ने लगाई 'दहाड़', डेब्यू वेब सीरीज का धमाकेदार टीजर रिलीज

पुलिस ऑफिसर बन सोनाक्षी सिन्हा ने लगाई 'दहाड़', डेब्यू वेब सीरीज का धमाकेदार टीजर रिलीज | sonakshi sinha web series dahaad teaser out
  • दहाड़ से डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं सोनाक्षी सिन्हा
  • पुलिस ऑफिस के किरदार में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा
  • 12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी दहाड़ सीरीज 
 
Dahaad teaser Out : प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली क्राइम-ड्रामा, अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'दहाड़' का बेहद दिलचस्प टीजर रिलीज कर दिया है। रीमा कागती और ज़ोया अख्तर द्वारा तैयार की गई इस सीरीज को कागती ने रुचिका ओबेरॉय के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज़ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स रितेश सिधवानी, फ़रहान अख़्तर ज़ोया अख़्तर और रीमा कागती हैं।
 
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया, और सोहम शाह ने मुख्य किरदार निभाए हैं। 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में सभी प्राइम मेंबर्स 12 मई से इस सीरीज़ की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। 'दहाड़' प्राइम मेंबरशिप में शामिल की गई सबसे नई सीरीज़ है। 
 
सोनाक्षी सिन्हा ने 'दहाड़' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है, जिसमें उन्होंने एक दिलेर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है, जो एक दर्दनाक हत्या के मामले को सुलझाने का प्रयास करती हैं। टीजर में 27 महिलाओं की संदिग्ध हत्याओं का खुलासा करने वाले मामले की गहराई से पड़ताल की गई है, लेकिन हत्या के इन सभी मामलों में कोई भी रिपोर्ट दर्ज कराने वाला या गवाह नहीं है। फिर एक महिला – सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी, इस अपराध का सामना करने और उन महिलाओं को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाती है।
 
एक्सेल एंटरटेनमेंट के को प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, दहाड़ की रोमांचक कहानी और कलाकारों के बेमिसाल प्रदर्शन ही इस क्राइम-ड्रामा को असाधारण बनाते हैं। सच कहूं तो रीमा और ज़ोया ने बड़े धैर्य और तालमेल के साथ इस कहानी के लिए एक अनोखी दुनिया की कल्पना की, और उसे उन्होंने पर्दे पर बखूबी प्रदर्शित किया। 
 
डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर रीमा कागती ने कहा, दहाड़ का अनुभव वाकई बेहद आनंददायक रहा है। हम सभी के लिए यह सीरीज़ बेहद खास है, जिसे सोनाक्षी, विजय, गुलशन और सोहम ने बड़ी कुशलता से जीवंत किया है। बर्लिनेल 2023 में इस सीरीज़ को मिली शानदार प्रतिक्रिया से हमारा हौसला काफी बढ़ गया है और अब हम इसे दुनिया भर में अपने दर्शकों के लिए पेश करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
दहाड़ 8 एपिसोड का एक क्राइम ड्रामा है, जिसकी कहानी एक छोटे शहर के पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी और उनके साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों के इर्द-गिर्द घूमती है। सार्वजनिक बाथरूम में एक के बाद एक, कई महिलाओं की रहस्यमय तरीके से मौत के मामले सामने आने के बाद घटनाक्रम की शुरुआत होती है, जिसकी जाँच-पड़ताल की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी को सौंपी जाती है। 
 
पहली नजर में तो इन मौतों का मामला आत्महत्या की तरह दिखाई देता है, लेकिन मामले की एक-एक परत सामने आने के बाद अंजलि को शक होने लगता है कि एक सीरियल किलर खुलेआम घूम रहा है। इसके बाद अपराध को अंजाम देने में माहिर एक मुजरिम और एक अंडरडॉग कॉप के बीच बिल्ली और चूहे का दिलचस्प खेल शुरू हो जाता है, और वह एक मासूम महिला की जान जाने से पहले सबूतों की कड़ियों को एक साथ जोड़ने की कोशिश करती है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'कैनेडी' के पहले पोस्टर में दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहे राहुल भट्ट