गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nikki tamboli to sizzle in an item song in jogira sara ra ra
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (15:51 IST)

'जोगीरा सारा रा रा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से साथ ठुमके लगाएंगी निक्की तंबोली

'जोगीरा सारा रा रा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से साथ ठुमके लगाएंगी निक्की तंबोली | nikki tamboli to sizzle in an item song in jogira sara ra ra
अपने बेहतरीन लुक्स और खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली निक्की तंबोली एक असाधारण अभिनेत्री भी साबित हो रही हैं। वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं। अब निक्की जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में एक आइटम नंबर करते नजर आने वाली हैं। 

 
फिल्म जोगीरा सारा रा में अपने फीचर के बारे में बात करते हुए निक्की कहती हैं, मैं बेहद अभिभूत और रोमांचित हूं। अनुभवी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था। नवाज सर के साथ ऑनस्क्रीन बॉलीवुड में मेरी यात्रा के लिए एक शानदार शुरुआत होगी।
 
निक्की ने कहा, वास्तव में यह एक आकर्षक गाना है जो काफी तेजी से आगे बढ़ेगा। फिर भी मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक इसे पसंद करेंगे।
 
कॉमेडी थ्रिलर में निक्की तंबोली का नवाजुद्दीन के साथ एक सिजलिंग आइटम सॉन्ग दिखाया जाएगा। निक्की फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक रोमांचक गीत पर थिरकेंगी और उनकी जोड़ी स्क्रीन पर भी अच्छी लगेगी। हिंदी फिल्म में निक्की का यह पहला आइटम नंबर है।
 
निक्की के पास इस समय कई विज्ञापनों है और वह तेजी से ब्रांड पसंदीदा बन रही हैं। प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और खतरा खतरा जैसे सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो में अपने सच्चे व्यक्तित्व और अपने सच्चे मूल्यों के साथ खड़े होने के साथ हमेशा हमें चकित किया है। 
 
निक्की तंबोली खतरा दिल किसी से, शांति, बाहरी दुनिया, नंबर लिख जैसे कई म्यूजिक वीडियो में अपना बेहतरीन काम दिखाते हुए इंडस्ट्री की एक हिट गर्ल रही हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मौसमी चटर्जी को आंटी की अजीब‍ जिद के कारण करनी पड़ी थी शादी