• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharma buys sushant singh rajput mumbai flat
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 27 अगस्त 2023 (10:52 IST)

जिस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था निधन, उसकी मालकिन बनीं यह एक्ट्रेस!

जिस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था निधन, उसकी मालकिन बनीं यह एक्ट्रेस! | adah sharma buys sushant singh rajput mumbai flat
adah sharma bought sushant's flat: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था। एक्टर मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत ने जिस फ्लैट में अंतिम सांस ली थी वह काफी समय से खाली पड़ा हुआ था। बाद में इस फ्लैट को नया किराएदार मिल गया था।
 
वहीं अब खबर आ रही है कि इस फ्लैट को एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खरीद लिया है। फिल्म 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा के यह फ्लैट खरीदने की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में अदा को मोंट ब्लैक अपार्टमेंट में इस फ्लैट पर स्पॉट किया गया। 
 
जब अदा इस फ्लैट से बाहर निकली तो मीडिया ने उनसे इसे खरीदने को लेकर सवाल किए। इस पर अदा ने सीधे तौर पर जवाब ना देते हुए कहा कि वह जब भी इसे फाइनल करेंगी तब सबसे पहले मीडिया से शेयर करेंगी। अदा ने घर खरीदने को लेकर ना ही हां बोला और ना ही इससे इनकार किया। 
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन इसी फ्लैट में हुआ था। सुशांत इस फ्लैट में किराए से अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और कुछ दोस्तों के साथ रहते थे। ये फ्लैट 3600 स्कवॉयर फुट के एरिया में बना हुआ है। इसमें 4 बेडरूम है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्रीति जिंटा के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के ससुर का निधन