गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan and Shahrukh Khan to share the screen together after 17 years
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 26 अगस्त 2023 (16:41 IST)

17 साल बाद पर्दे पर फिर साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान!

17 साल बाद पर्दे पर फिर साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान! | Amitabh Bachchan and Shahrukh Khan to share the screen together after 17 years
Amitabh Bachchan and Shahrukh Khan: जब कोई बॉलीवुड के बारे में सोचता है तो उसके जहन में सबसे पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम आता है। ये दोनों सुपरस्टार बॉलीवुड पर राज करते हैं और पिछले काफी लंबे समय से पूरा देश इस जोड़ी को एक बार फिर साथ स्क्रीन शेयर करते देखने का इंतजार कर रहा है।
 
अब लेटेस्ट खबरों के अनुसार फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है क्योंकि 17 साल बाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान साथ में काम करते नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह जोड़ी एक नए प्रोजेक्ट में साथ काम करने के लिए तैयार है। 
 
सूत्र के मुताबिक, एक दिलचस्प प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक बार फिर साथ में स्क्रीन साझा करेंगे। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं लेकिन इसको लेकर जल्द ही और अपडेट आने की गुंजाइश है।
 
कहने की जरूरत नहीं कि ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी खबर है। अमिताभ और शाहरुख की जोड़ी इससे पहले मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना जैसी प्रतिष्ठित और लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुकी है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसके बाद वह डंकी में नजर आएंगी। वहीं अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' होस्ट कररहे हैं। अमिताभ जल्द ही 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर एआर रहमान ने दी आर माधवन को बधाई