'रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट' को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर एआर रहमान ने दी आर माधवन को बधाई
ar rahman congratulate r madhavan: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा हाल ही में हुई है। आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड के मिलने के बाद माधवन को फिल्मी दुनिया के कई लोगों ने बधाई दी है। हाल ही में एआर रहमान ने भी उन्हें बधाई दी है।
एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट की तारीफ की है। एआर रहमान ने आर माधवन को बधाई देते हुए कहा, बधाई माधवन...मुझे आज भी याद है कि जब मैं कांस में आपकी फिल्म देख रहा था...मुझे बोलना पड़ेगा...मुझे आपकी फिल्म 'ओपेनहाइमर से ज्यादा पसंद आई।
Oh my God sir youre always been one of the greatest inspiration for me but today I am speechless and most importantly motivated way beyond what I thought I was capable of . You are incredible sir in every sense of the word and we at Team Rocketry cannot begin to tell you what… https://t.co/ifqQH67MQN
एआर रहमान से मिली तारीफ के बाद आर माधवन ने उन्हें थैंक्यू कहा है। उन्होंने कहा, सर आप हमेशा से मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणानाओं में से एक रहे लेकिन आज मैं स्पीचलेस हूं और सबसे जरूरी ये कि मैंने जितना सोचा था मैं कर सकता हूं, उससे अधिक मोटिवेटेड फील कर रहा हूं। आप हर मायने में अदभुत हैं और टीम रॉकेट्री आपको बता नहीं सकती कि इसका हमारे लिए क्या मतलब है। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।
बता दें कि फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' का निर्देशन आर माधवन ने किया है। ये फिल्म एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित थी। नंबी नारायणन ने ही भारत में रॉकेट साइंस की नींव रखी थी।