• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon offers prayers at siddhivinayak temple after wins national film award
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 26 अगस्त 2023 (17:30 IST)

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं कृति सेनन, परिवार संग लिया बप्पा का आशीर्वाद

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं कृति सेनन, परिवार संग लिया बप्पा का आशीर्वाद | kriti sanon offers prayers at siddhivinayak temple after wins national film award
kriti sanon : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेननको हाल ही में फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस जीत के बाद से कृति बेहद खुश हैं। उन्हें दुनियाभर के फैंस से बधाई भी मिल रही है। वहीं अब कृति सेनन अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं।
 
कृति और उनकी छोटी बहन नूपुर ने दर्शन के बाद लोगों के बीच बप्पा का प्रसाद बांटा। उन्होंने वहां मौजूद सभी को अपनी जीत की खुशी में मिठाईयां भी खिलाई और सबको थैंक्स भी कहा। कृति ने अपने माता-पिता और बहन के साथ वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई।
 
कृति सेनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह वह मंदिर में दर्शन करती, पैपराजी को बांटती और लोगों के बीच फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं।
 
बता दें कि फिल्म 'मिमी' में कृति सेनन के साथ पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में थे। इस फिल्म के लिए पंकज ने भी बेस्ट सहायक अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जीता है। लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म 'मिमी' की कहानी एक युवा लड़की की कहानी है, जो एक अमेरिकन कपल के लिए सरोगेसी से मां बनती है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जिस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था निधन, उसकी मालकिन बनीं यह एक्ट्रेस!