बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें
मीनाक्षी इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, मीनाक्षी शेषाद्रि अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए घंटों तक लाइन में खड़ी रहीं, उन्हें किसी ने नहीं नहीं पहचाना। इस वजह से एक्ट्रेस हैरान रह गईं और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट कुछ तस्वीरें शेयर की।
Waiting in line to renew my drivers license. pic.twitter.com/cbytuzXAIi
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) January 7, 2020
Waited for 6 hours pic.twitter.com/MK02bdsziz
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) January 7, 2020
Oops. I calculated wrong. I waited 8 hours No one recognized me. This is America! pic.twitter.com/cpo8rCHwIp
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) January 7, 2020
मीनाक्षी
शेषाद्रि ने इसके बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें वह लाइन में खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, 'मैंने गलत जोड़ा था, मैंने 8 घंटे इंतजार किया लेकिन किसी ने मुझे पहचाना नहीं, यह अमेरिका है।'
शेषाद्रि ने इसके बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें वह लाइन में खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, 'मैंने गलत जोड़ा था, मैंने 8 घंटे इंतजार किया लेकिन किसी ने मुझे पहचाना नहीं, यह अमेरिका है।'
बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि ने साल 1995 में इंवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली थी। शादी के बाद उन्होंने अमेरिका के टेक्सास में जाकर रहने का फैसला किया और न्यूयॉर्क में रजिस्टर्ड मैरिज की। फिल्मों से अपने आप को दूर करने के बाद मीनाक्षी ने डांस से खुद को जोड़े रखा और टेक्सास में अपना डांस स्कूल 'चैरिश डांस स्कूल' चलाती हैं।