गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress arya banerjee autopsy report police says actress could have suffered cardiac attack
Written By
Last Modified: रविवार, 13 दिसंबर 2020 (11:04 IST)

क्या आर्या बनर्जी का हुआ मर्डर? पुलिस ने बताई एक्ट्रेस की मौत की वजह

क्या आर्या बनर्जी का हुआ मर्डर? पुलिस ने बताई एक्ट्रेस की मौत की वजह - actress arya banerjee autopsy report police says actress could have suffered cardiac attack
विद्या बालन के साथ फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का शव बीते ‍दिन कोलकाता स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ था। उनका शव खून से लथपथ अवस्‍था में मिला था, जिसके बाद उनकी हत्‍या होने की बात उठ रही थी।

 
आर्या की मौत कैसे हुई यह राज जानना बहुत जरूरी था और अब पुलिस ने एक्ट्रेस की ऑटोप्सी होने के बाद बताया है कि आर्या के मर्डर करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि आर्या के शरीर में काफी मात्रा में शराब पाई गई। डॉक्टर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक आया होगा।
 
खबरों के अनुसार आर्या का पोस्‍टमार्टम करने वाले डॉक्‍टर ने बताया कि उनके पेट में दो लीटर शराब पाई गई। पुलिस को आर्या के घर में कई शराब की बोतलें और खून लगे टीश्यू पेपर मिले थे। ऑटोप्सी रिपोर्ट में बताया गया है कि वह बीमार थीं और कार्डियक प्रॉब्लम और नेफ्रोटिक सिंड्रोम से जूझ रही थीं।
 
डॉक्टर्स का कहना है कि उनको कार्डियक अटैक हुआ होगा, जिसकी वजह से उन्‍होंने चलने की कोशिश की होगी और वह गिर गई होंगी। वह मुंह के बल गिरी होंगी तो उन्‍हें चोट लगने पर खून निकला।
 
बता दें कि महज 33 साल की आर्या का शव कोलकाता स्थित उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक्ट्रेस का शव खून से लथपथ था। पुलिस दरवाजा तोड़कर उनके घर के अंदर घुसी थी, जहां उनका शव बेड पर पड़ा मिला। उनकी नाक से खून बह रहा था और आसपास में उल्टियां कर रखी थीं। 
 
आर्या का असली नाम देवदत्ता बनर्जी था और वह मशहूर सितार वादक निखिल बनर्जी की छोटी बेटी थीं। आर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत लव सेक्स और धोखा फिल्म से की थी। इसके बाद वह द डर्टी पिक्चर में नजर आई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने पूरी की 'थलाइवी' की शूटिंग, तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट