बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actress anupriya goenka joins the star cast of hrithik roshan and tiger shroffs upcoming action thriller film
Written By

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म में हुई इस बॉलीवुड हसीना की एंट्री

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म में हुई इस बॉलीवुड हसीना की एंट्री - actress anupriya goenka joins the star cast of hrithik roshan and tiger shroffs upcoming action thriller film
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को यशराज बैनर प्रोड्यूस कर रहा है और कबताया जा रहा है कि इसे बहुत बड़े स्तर पर शू‍ट किया जा रहा है। फिल्म में रितिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर भी नजर आने वाली हैं।


अब इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। खबरों के अनुसार फिल्म पद्मावत से दर्शकों को बीच मशूहर हुई एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका पटेल भी इस फिल्म की कास्ट को ज्वाइन करने जा रही हैं। 
 
अनुप्रिया गोयनका ने बताया है कि, ‘मैं इस फिल्म के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार हैं, इनके साथ काम करके मैं काफी कुछ सीखूंगी। यह यशराज बैनर के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है, इससे पहले मैंने यशराज की टाइगर जिंदा है भी की थी। मैं आदित्य चोपड़ा का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना है और डायरेक्टर सिद्धार्थ की हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म और मेरा किरदार पसंद आएगा।

कुछ दिन पहले इस फिल्म का टाइटल तय हो गया था। लेकिन अब खबर है कि जो टाइटल तय किया गया था वह कैंसल हो गया है। इससे पहले इस फिल्म का टाइटल 'फाइटर' तय किय गया था।
 
यशराज बैनर की इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन ने पहली बार हाथ मिलाया है। टाइगर श्रॉफ हमेशा से ऋतिक को अपना आइडल मानते आए हैं, जिस कारण वो भी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें
यह पोलिटिकल जोक आपको योगा डे पर पसंद आएगा : रायता फैलासन