शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. urvashi rautela slams her former pr manager for assassinating character
Written By

पूर्व पीआर मैनेजर पर जमकर बरसीं उर्वशी रौटेला, उठाए थे कैरेक्टर पर सवाल

पूर्व पीआर मैनेजर पर जमकर बरसीं उर्वशी रौटेला, उठाए थे कैरेक्टर पर सवाल - urvashi rautela slams her former pr manager for assassinating character
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला ने अपने पूर्व पीआर मैनेजर को चरित्र हनन के लिए लताड़ा है। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पूर्व पीआर मैनेजर को उन्हें चरित्रहीन बताने के लिए दोषी ठहराया है। वह अपने पूर्व मैनेजर को विश्वसनीयता देने और उसकी टिप्पणियों को गंभीरता से लेने के लिए मीडिया से भी नाराज थीं।
उर्वशी रौतेला ने पोस्ट में लिखा कि, यह वास्तव में विनाशकारी है कि मीडिया कोकीन-शराब की लत वाले व्यक्ति के लिए ईमानदारी दी है, जो मुझे ब्लैकमेल करने के कारण जेल में था, रिकॉर्ड की जांच किए बिना कि वह व्यक्ति कौन है।

 
उर्वशी ने लिखा यह बहुत दुखद है और बहुत घटिया बात है कि लोग कैसे काम छोड़ने के बाद आपका चरित्र हनन करने में लग जाते हैं। मैंने वर्षों की कड़ी मेहनत और प्रयासों के बाद त्रुटिहीन प्रतिष्ठा का आनंद लिया है।
Photo : Instagram
उर्वशी की यह प्रतिक्रिया उनके प्रबंधक और उनके बीच हुए फॉलआउट की कई रिपोर्टों के बाद आई। उर्वशी ने इस तथ्य पर भी प्रकाश डाला कि वह इस तरह से कुछ हासिल नहीं करना चाहती थी लेकिन यह उनकी वर्तमान टीम थी, जिसने उन्हें स्टैंड लेने के लिए मजबूर किया।
Photo : Instagram
उर्वशी रौतेला इन दिनों फिल्म 'पागलपंती' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अनिल कपूर, कृति खरबंदा, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
बढ़ सकती हैं रितिक रोशन के परिवार की मुश्किलें, सुनैना ने लगाए यह शर्मसार करने वाले आरोप