बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aashram 3 bhopa swami aka chandan roy sanyal
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मई 2022 (16:35 IST)

'आश्रम 3' के 'भोपा स्वामी' ने अपने किरदार के बारे में कही यह बात

'आश्रम 3' के 'भोपा स्वामी' ने अपने किरदार के बारे में कही यह बात | aashram 3 bhopa swami aka chandan roy sanyal
बॉलीवुड अभिनेता चंदन रॉय सान्याल, जिन्होंने प्रकाश झा की वेब सीरिज 'आश्रम' में 'भोपा स्वामी' के किरदार की भूमिका से ख्याति प्राप्त की। अब उन्होंने इसके तीसरे सीजन में अपने किरदार के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 
सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक ‘आश्रम’ का तीसरा सीजन रिलीज होने के लिए अब तैयार है। इस सीरिज का पहले दो चैप्टर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा और यह सीरीज भारतीय ओटीटी पर सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी भी है। आने वाले जीवंत सामाजिक नाटक के सीजन में बॉबी देओल उर्फ 'बाबा निराला' पहले से अधिक तीव्र और शातिर अवतार ने नजर आएंगे और सत्ता के भूख में रहने के साथ-साथ वह सभी नियमों को अपने अनुकूल बनाए रखना जारी रखेंगे।
 
चंदन इस सीरिज में फिर एक बार भोपा स्वामी के किरदार के रुप में और गॉडमैन बाबा निराला के दाहिने हाथ के किरदार के रूप में नजर आने वाले हैं। चंदन रॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान तीसरे सीजन में अपने किरदार के बार में बताया।
 
उन्होंने कहा, लोग पिछले दो सीजन में काफी एक्साइटेड हैं। मुझे बिल्कुल भरोसा नहीं था कि लोग भोपा को ‘भोपा स्वामी’ के रूप में इतना पसंद करेंगे कि उनके ‘जपनाम’ को दैनिक जिवन में इस्तेमाल किया जाएगा। जब हम तीसरे सीजन की शूटिंग पर थे, तब हमें विचार शील होना था क्योंकि हमें लोगों के अपेक्षा पर खरे उतर सकें। प्रकाश सर की स्क्रिप्ट अगले स्तर की थी और सभी ने बढ़िया काम किया है।
 
इस किरदार की भूमिका को निभाने के लिए आपने किस प्रकार की तैयारी की, इस सवाल पर चंदन ने कहा, मैं कुछ साल पहले एक ब्रिटिश निर्देशक के साथ काम कर रहा था, जब मैं इंग्लैंड में था तभी मैं वहां पर कुछ उप-पाठ अभिनय के बारे में सीखा। जिसमें था कि वह जो चरित्र कर रहा है और उसके बजाए क्या सोच रहा है, जो दोनों के बीच में कुछ है।
 
चंदन ने बताया, मैं उप किरदार पर बहुत काम किया जैसे भोपा में किस प्रकार का जानवर है? मैं अपने आप से सोचा- भोपा एक सांप है, जो किसी भी प्रकार का आवाज नहीं करता है और जो आपके कंधे पर धीर-धीरे आ जायेगा और आपको डंस लेगा तथा आपको पता भी नहीं चलेगा।
 
उन्होंने कहा कि लोगों ने भोपा के बारे में यही पसंद किया क्योंकि वह शांत है। जब मैं दूसरे विलेन की भूमिका करता था तो बहुत चिल्लाना, शक्ति दिखाना होता था लेकिन मैंने इस भूमिका के लिए इस प्रकार का कुछ नहीं किया। मैं एक फिसलते हुए सांप की तरह बनना चाहता था, 'शांत और शांतिपूर्ण' लेकिन बहुत जहरीला। मुझे लगता है कि लोगों को यह बहुत पसंद आया और मैंने जो कोशिश की वह काम कर गई है।
 
बॉबी देओल के साथ अपने दोस्ती पर चंदन ने कहा, हमारा संबंध काफी आश्चर्यपूर्वक बढ़ा। अगर दर्शकों को शो में भोपा और बाबा की केमिस्ट्री पसंद आती है, तो इसका कारण यह है कि दोनों कलाकारों में सामंजस्य हैं, जो बॉबी सर ने किया। वह मुझे एक अभिनेता के रूप में प्यार करते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि इस सीरीज के निर्देशक और निर्माता प्रकाश झा हैं। एमएक्स प्लेयर के इस सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिध्रा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुरित्ता के झा सहित कई हस्ती इसमें अभिनय करते नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
कान फिल्म फेस्टिवल में छाई भारतीय फिल्म 'ऑल दैट ब्रीद्स', मिला 'गोल्डन आई अवॉर्ड'