गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez has received permission to travel to abu dhabi
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मई 2022 (12:32 IST)

जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, आईफा अवॉर्ड में होंगी शामिल

जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, आईफा अवॉर्ड में होंगी शामिल | jacqueline fernandez has received permission to travel to abu dhabi
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की टीम कई बार एक्ट्रेस से पूछताछ कर चुकी हैं। अतान ही नहीं ईडी ने जैकलीन के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी थी।

 
लेकिन अब जैकलीन को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली कोर्ट ने उन्हें विदेश ट्रेवल करने की मंजूरी दे दी है। अब एक्ट्रेस अब अबु धाबी में होने वाले आईफा अवॉर्ड 2022 में शिरकत कर पाएंगी। कोर्ट ने उन्हें 31 मई से 6 जून के बीच अबू धाबी की यात्रा करने की अनुमति दी है। 
 
जैकलीन ने दिल्ली की एक अदालत में अवॉर्ड समारोह में शामिल होने के लिए अर्जी दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने ने अबू धाबी में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के लिए 15 दिनों की विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी। अब एक्ट्रेस को मंजूरी मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2', फिल्म ने 9वें दिन किया इतना कलेक्शन