रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. आमिर खान की बहन निखत खान करने जा रहीं टीवी डेब्यू, इस शो में आएंगी नजर
Written By

आमिर खान की बहन निखत खान करने जा रहीं टीवी डेब्यू, इस शो में आएंगी नजर

Aamir Khan
Photo - Facebook
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। आमिर के अलावा उनके भाई भी एक्टिंग करते नजर आ चुके हैं। वह आमिर के साथ फिल्म 'मेला' में दिखे थे। अब आमिर की बड़ी बहन निखत खान भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।

 
निखत खान टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर शुरू करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार वह स्टार प्लस के 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' शो टीवी डेब्यू करेंगी। वह शो में एक अहम किरदार निभाएंगी। यह शो 'बन्नी' नाम की एक लड़की के बारे में है, जो घर का खाना बनाकर बांटने से जुड़ा व्यवसाय चलाती है। 
 
शो में अपने किरदार को लेकर निखत खान ने कहा, मैं स्टार प्लस के शो 'बन्नी चाउ होम डेलिवरी' में अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हूं। इससे पहले मैंने बड़े पर्दे पर कई किरदार निभाए हैं, लेकिन इस शो के जरिए पहली बार मैं अपने दर्शकों के घरों से उनके दिल तक पहुंचने की कोशिश करुंगी। 
 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर 'बुड्ढी' कहे जाने पर भड़कीं, फिर ट्रोलर्स की ली क्लास