बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. boy smoked packet of cigarette copying kgf 2s rocky bhai fell sick
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मई 2022 (11:05 IST)

'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का स्टाइल कॉपी करना छात्र को पड़ा भारी, पहुंचा अस्पताल

'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का स्टाइल कॉपी करना छात्र को पड़ा भारी, पहुंचा अस्पताल | boy smoked packet of cigarette copying kgf 2s rocky bhai fell sick
साउथ सुपरस्टार यश की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हाल ही रिलीज हुई यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में यश के किरदार रॉकी भाई की निकल करना हैददराबाद के एक 15 वर्षीय छात्र को भारी पड़ गया। 

 
दरअसल, रॉकी भाई के किरदार से इंस्पायर होकर छात्र ने इतनी सिगरेट पी डालीं कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया। छात्र को यश का 'रॉकी स्टाइल' इतना पसंद आ गया कि वह एक पैकेट सिगरेट पी गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।
 
खबरों के अनुसार छात्र के परिजनों ने उसे हैदराबाद के एक निजी हॉस्पिटल में दिखाया, जहां पता चला कि छात्र की यह हालत सिगरेट पीने के कारण हुई है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के रिलीज होने के दूसरे हफ्ते बाद छात्र ने फिल्म देखी थी। उसने दो दिन में तीन बार यह फिल्म देखी। उस दौरान वह लगातार स्मोकिंग करता रहा।
 
डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के बाद अब छात्र की सेहत ठीक है। उसे पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हॉस्पिटल के डॉक्टर रोहित रेड्डू ने बताया, लोग अक्सर फिल्मों में अभिनेताओं द्वारा निभाए गए किरदारों से प्रभावित हो जाते हैं। फिर उनकी तरह बनने के लिए उन्हें कॉपी करने लगते हैं। लेकिन कई बार यही कदम उनके लिए भारी पड़ जाता है।
ये भी पढ़ें
इस वजह से 'खतरों के खिलाड़ी 12' से कटा मुनव्वर फारुकी का पत्ता!