• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan thanks to madhuri dixit for come in his show toofan aalaya
Written By

माधुरी दीक्षित ने किया कुछ ऐसा काम, आमिर खान ने सोशल मीडिया पर किया धन्यवाद

माधुरी दीक्षित ने किया कुछ ऐसा काम, आमिर खान ने सोशल मीडिया पर किया धन्यवाद - aamir khan thanks to madhuri dixit for come in his show toofan aalaya
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्मों के अलावा सामाजिक कामों में भी खासा सक्रिय रहते हैं। हाल ही में महाराष्ट्र में पानी की स्थिति पर आधारित कार्यक्रम 'तोफान आलया' के एक एपिसोड में आने के लिए आमिर खान ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का शुक्रिया अदा किया है। 
 
आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मेरे एक आग्रह करने पर ही आप तुरंत आ गईं, इसके लिए आपका धन्यवाद।' सिल्वर स्क्रीन पर आमिर खान और माधुरी दीक्षित 'दिल' और 'दीवाना मुझसा नहीं' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
 
'तोफान आलया' एक साप्ताहिक कार्यक्रम है जो राज्य में पानी की स्थिति पर आधारित है। इसमें मराठी फिल्मों के कलाकार और अन्य लोग प्रेरणादायक कहानियां बताते हैं। आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव शो में रहते हैं।
 
आमिर और किरण पानी फाउंडेशन के संस्थापक हैं। यह एक गैर लाभकारी और गैर सरकारी संगठन है जो महाराष्ट्र में सूखे की रोकथाम और जल प्रबंधन के लिए काम करता है।
ये भी पढ़ें
सड़क 2 की शूटिंग के लिए महेश भट्ट मुंबई को ही बनाएंगे रोमानिया, इस महीने से शुरू होगी शूटिंग!