सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Amitab Bachchan, Thugs of Hindostan, Kaun Banega Crorepati
Written By

आखिर क्यों आमिर खान ने अमिताभ से मांगी माफी?

आखिर क्यों आमिर खान ने अमिताभ से मांगी माफी? - Aamir Khan, Amitab Bachchan, Thugs of Hindostan, Kaun Banega Crorepati
आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में आमिर फिल्म के प्रमोशन के लिए पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचे। जहां उन्होंने शो के होस्ट और अपनी फिल्म के सह कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ वक्त बिताया। 
 
आमिर ने अमिताभ के साथ शो के सेट की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की और साथ में लिखा कि मैंने कितना शानदार समय बिताया, बच्चन जी के साथ। अभी केबीसी की शूटिंग पूरी की। बहुत मजा आया सर, दिल से क्षमा मांगता हूं। खुद को ये फोटो शेयर करने से रोक नहीं पाया।
 
आमिर शो में कर्मवीर एपिसोड के गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। इस एपिसोड में कोलकाता के जलालुद्दीन गाजी की कहानी सामने आएगी। जो पहले सड़कों पर लोगों से पैसे मांग कर गुजारा करते थे, लेकिन अब काम करते हैं और उन्होंने दो स्कूल भी खोले हैं। 
 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान 8 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आमिर और अमिताभ एक साथ बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आने वाले हैं। फिल्म में कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका में हैं।