गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Big War between Aamir Khan and Amitabh Bachchan over death scene in THUGS OF HINDOSTAN
Written By

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में मौत के सीन को लेकर अमिताभ बच्चन और आमिर खान आमने-सामने!

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान
आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों के लिए यह माना जाता है कि जो जिस हीरो की आखिरी में मौत होती है वो सहानुभूति बटोर ले जाता है। वह बड़ा हीरो लगता है। यही कारण है कि शिखर दिनों में ज्यादातर फिल्मों में अमिताभ बच्चन की आखिरी में मौत का सीन रचा जाता था। 
 
दिवाली पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भी दोनों में से किसी एक किरदार की आखिरी में मौत होगी।
 
अमिताभ बच्चन और आमिर खान इस सीन को लेकर आमने-सामने हैं। दोनों ही चाहते हैं कि उनके किरदार की मृत्यु हो और इसको लेकर फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य परेशान हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार विजय अभी तक फैसला नहीं ले पाए कि किस हीरो को अंत में खत्म करे। वे किसी को भी नाराज नहीं करना चाहते हैं। न ही अमिताभ और न ही आमिर जानते हैं कि किसकी मौत का सीन आखिरी में रखा जाएगा। 
 
कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों के मृत्यु के सीन शूट कर लिए गए हैं और आखिरी में समय में विजय किसी एक का सीन रख देंगे। 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी का यह ग्लैमरस अंदाज फैंस को आया पसंद