वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की सुई धागा बॉक्स ऑफिस पर शानदर प्रदर्शन कर रही है और वरुण धवन के खाते में एक और हिट फिल्म आ गई है। उन्होंने अभी तक एक भी असफल फिल्म नहीं दी है।
इस फिल्म ने पहले दिन 8.30 करोड़ रुपये से शुरुआत की। पहले दिन के कलेक्शन उम्मीद से थोड़े कम थे, लेकिन माउथ पब्लिसिटी ने दूसरे दिन से असर दिखाना शुरू कर दिया। फिल्म साफ-सुथरी है इसलिए परिवार के सहित लोग फिल्म को देखने के लिए आने लगे।
फिल्म ने दूसरे दिन 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन रविवार को फिल्म 16.05 करोड़ रुपये तक जा पहुंची। सोमवार वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
पांचवें दिन यानी कि मंगलवार गांधी जयंती की छुट्टी थी और फिल्म को इसका फायदा मिला। फिल्म ने पांचवें दिन 11.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पांच दिनों में यह फिल्म 55.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही।
सुई धागा के सामने रिलीज हुई फिल्म 'पटाखा' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई। फिल्म का प्रचार ढंग से नहीं किया गया और इसमें कोई नामी स्टार भी नहीं है। फिल्म ने पहले दिन 90 लाख रुपये, दूसरे दिन 1.40 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 1.75 करोड़ रुपये, चौथे दिन 94 लाख रुपये और पांचवे दिन 1.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों में यह फिल्म 6.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही।
स्त्री को पांचवे सप्ताह में भी दर्शक मिल रहे हैं। फिल्म ने पांचवे सप्ताह में शुक्रवार 52 लाख रुपये, शनिवार 88 लाख रुपये, रविवार 1.51 करोड़ रुपये, सोमवार 61 लाख रुपये और मंगलवार 1.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म अब तक 127.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।