सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story Synopsis of Thugs of Hindostan in Hindi starring Amitabh Bachchan and Aamir Khan
Written By

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की कहानी

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की कहानी - Story Synopsis of Thugs of Hindostan in Hindi starring Amitabh Bachchan and Aamir Khan
निर्माता : आदित्य चोपड़ा 
निर्देशक : विजय कृष्ण आचार्य 
संगीत : अजय-अतुल 
कलाकार : अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिम सना शेख 
रिलीज डेट : 8 नवम्बर 2018
 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान वर्ष 2018 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड के दो बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 
 
यह एक काल्पनिक कहानी पर आधारित फिल्म है जिसे इतिहास के साथ जोड़ा गया है। बात 1795 की है तब अंग्रेज भारत में पैर पसार चुके थे। उस समय कुछ ऐसे लोग भी थे जिनके लिए अंग्रेजों को बर्दाश्त करना मुश्किल था। 
 
ऐसे लोग ब्रिटिश ईस्ट कंपनी के लिए चुनौती बन कर खड़े थे और कुछ हिस्सों में अंग्रेजों को कब्जा करने में मुश्किल आ रही थी। अंग्रेज इनको इंडियन बागी या ठग्स कहते थे। 
 
ऐसा ही एक ठग था खुदाबक्श आज़ाद (अमिताभ बच्चन)।, जो अपने साथियों के बूते पर अंग्रेजों की नाक में दम किए हुए था। वह तो अंग्रेजों को भारत से खदेड़ ही देना चाहता था। 
 
ब्रिटिश कमांडर जॉन क्लाइव (लॉयड ओवेन) किसी भी तरह खुदाबक्श को पकड़ना चाहता था। उसका मानना था कि इस ठग को पकड़ने के लिए इससे भी चालाक ठग का होना जरूरी है। 
 
जॉन की मुलाकात अवध में रहने वाले ठग फिरंगी मल्लाह (आमिर खान) से होती है। फिरंगी से जॉन प्रभावित होता है। फिरंगी को खुदाबक्श को पकड़ने की जवाबदारी दी जाती है। 
 
क्या खुदाबक्श को फिरंगी पकड़ लेगा? 
फिरंगी की असलियत क्या है? 
क्या अंग्रेज इन दोनों को लड़वाकर अपना रास्ता साफ करेंगे? 
 
इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे दिवाली पर रिलीज होने वाली एक्शन, एडवेंचर और ड्रामे से भरपूर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में।