गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Amitabh Bachchan, Poster, Thugs of Hindostan
Written By

बरसों बाद आमिर खान का सपना सच हुआ, उन्हें नहीं हो रहा है यकीन

आमिर खान
आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में आए बरसों हो गए हैं। फिल्मी दुनिया में कदम रखने के पूर्व उन्होंने एक सपना देखा था जो अब जाकर पूरा हुआ है। 
 
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन जरूर शेयर करे। उस पोस्टर में वह भी खड़ा नजर आए जिसमें बिग बी हो। 


 
आमिर खान ने भी यह सपना देखा था। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में आमिर खान को अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करने का मौका मिला। 
 
दिवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के लगातार पोस्टर जारी किए जा रहे हैं। 25 सितम्बर को ऐसा पोस्टर जारी हुआ जिसमें फिल्म के प्रमुख कलाकार दिखाई दे रहे हैं। 


 
इनमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन भी हैं। आमिर ने पोस्टर जारी करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है- खुद को मिस्टर बच्चन के साथ पोस्टर में देखने का सपना पूरा हुआ। अभी भी मुझे यकीन नहीं हो रहा है। 
 
बड़े बजट की इस फिल्म से बॉलीवुड को बेहद उम्मीद है कि यह आय के नए रिकॉर्ड बनाएगी। 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर को 'अर्जुन रेड्डी' में मिला कियारा आडवाणी का साथ, मेकर्स की पहली पसंद