सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Actor Dilip Tahil areested for drunk driving, granted bail
Written By

गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर छूटे एक्टर दलीप ताहिल

गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर छूटे एक्टर दलीप ताहिल | Actor Dilip Tahil areested for drunk driving, granted bail
23 सितम्बर की रात को मुंबई की सड़क पर तमाशा हो गया और दलीप ताहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 
 
दलीप ताहिल नशे में थे और गाड़ी चला रहे थे। उन्होंने एक रिक्शे को ठोंक दिया जिससे उसमें बैठी सवारी को चोट लगी। दलीप ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन गणेश विजर्सन होने के कारण सड़क पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक था इसलिए दलीप फंस गए। 
 
रविवार रात 9 बजे यह घटना खार स्थित चाइना गार्डन रेस्टोरेंट के बाहर हुई। दलीप की कार आटो के पीछे टकराई। इससे जेनिता गांधी (उम्र 21 वर्ष) और गौरव चौघ (उम्र 22 वर्ष) को रीढ़ की हड्डी में जोरदार झटका लगा। 

 
इसके बाद दलीप ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी कार आगे जाकर ट्रैफिक में फंस गई। उनका पीछा किया गया और जब कार का दरवाजा खोला तो पता चला कि कार को अभिनेता दलीप ताहिल चला रहे थे। गौरव का कहना है कि दलीप ने उन्हें धक्का भी दिया।


जैसे ही यह बात पुलिस तक पहुंची वो तुरंत वहां हाजिर हुई और सभी को थाने ले गई। गौरव ने दलीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शराब पीकर कार चलाने के जुर्म में दलीप के खिलाफ मामला दर्ज किया। 
 
दलीप ने अपना ब्लड टेस्ट कराने से भी इंकार किया था। पुलिस ने दलीप को गिरफ्तार कर लिया और बाद में जमानत पर रिहा किया। 
ये भी पढ़ें
2.0 के ट्रेलर से खत्म की जाएगी अक्षय कुमार के फैंस की शिकायत