गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rakhi Sawant, Anup Jalota, Bigg Boss 12, Jasleen Matharu
Written By

अनूप जी, यदि जसलीन चली गई तो मैं आपके साथ कांड करूंगी : राखी सावंत

अनूप जी, यदि जसलीन चली गई तो मैं आपके साथ कांड करूंगी : राखी सावंत - Rakhi Sawant, Anup Jalota, Bigg Boss 12, Jasleen Matharu
राखी सावंत बोल्ड और बिंदास हैं। जो बोलती हैं डंके की चोट पर बोलती हैं। हाल ही में वे एक बर्थडे पार्टी में गईं और पत्रकारों ने घेर लिया। सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ तो राखी ने बेबाक जवाब दिए। 
 
बात बिग बॉस की निकली और चर्चा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की हुई। राखी ने कहा कि वे जसलीन की बचपन की दोस्त हैं। जसलीन के पिता के निर्देशन में राखी एक फिल्म भी कर चुकी हैं। 
 
राखी का मानना है कि अनूप जलोटा अब बूढ़े हो चुके हैं। बिग बॉस में अब उनके पास सिर्फ लोटा ही रह जाएगा। उनकी गर्लफ्रेंड को शो के जवान लड़के ले जाएंगे। वैसे भी अब जलोटा किसी कांड को करने के लायक नहीं रह गए हैं। वे ढंग से चल ही नहीं पाते हैं तो कांड क्या करेंगे। 
 

 
राखी ने कहा है कि अनूप ने कुछ कांड ही किया होगा तभी तो उनकी तीन बीवियां भाग गईं या हो सकता है कि कुछ कांड ही नहीं किया है। वे अनूप जलोटा का साथ देने के लिए तैयार हैं। वे कहती हैं 'अनूप जी चिंता मत करो। जसलीन चली जाएगी तो मैं आपके साथ कांड करूंगी। साथ ही राखी ने कई बातें की। 
 
चूंकि इन दिनों राखी चर्चा से बाहर हैं। फिल्म और टीवी पर उनके अते-पते नहीं हैं। इसलिए अनूप जलोटा का सहारा लेकर ही वे चर्चा में बने रहने की कोशिश कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
राखी सावंत का नाम सुनते ही क्यों भाग खड़ी हुईं सनी लियोनी?