गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Manmarziyaan, Abhishek Bachchan, Breath, Web Series
Written By

मनमर्जियां के फ्लॉप होते ही अभिषेक बच्चन ने लिया यह फैसला

मनमर्जियां के फ्लॉप होते ही अभिषेक बच्चन ने लिया यह फैसला - Manmarziyaan, Abhishek Bachchan, Breath, Web Series
अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म 'मनमर्जियां' दर्शकों ने रिजेक्ट कर दी है और दूसरे वीकेंड में ही फिल्म के कलेक्शन औंधे मुंह गिरे हैं। फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 3.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले सप्ताह में फिल्म 21.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दस दिनों में फिल्म ने 24.63 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है और बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप हो गई है। 
 
इस फिल्म से अभिषेक बच्चन ने लंबे समय बाद वापसी की थी। उन्होंने ऐश्वर्या के कहने पर यह फिल्म साइन की थी क्योंकि फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप हैं। फिल्म का संगीत और ट्रेलर खासा सराहा गया। फिल्म समीक्षकों को भी यह पसंद आई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नतीजा मन मुताबिक नहीं रहा। इससे अभिषेक को करारा झटका लगा है। मनमर्जिया का यह हाल देख उन निर्माताओं ने भी कदम पीछे खींच लिए हैं जो अभिषेक को लेकर फिल्म प्लान कर रहे थे।


अब अभिषेक ने वेबसीरिज करने का फैसला लिया है। इसके पीछे शायद मनमर्जियां के पिटने की वजह हो सकती है। वैसे भी इन दिनों सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार वेबसीरिज कर ही रहे हैं और यह नया माध्यम खासतौर पर युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है। 
 
कहा जा रहा है कि वेब सीरिज़ ब्रीथ के मेकर्स ने इसके अगले सीजन के लिए अभिषेक बच्चन को लिया है। पहले सीजन में आर माधवन ने लीड रोल निभाया था। अभिषेक अब उनकी जगह लेंगे। 
ये भी पढ़ें
अनूप जी, यदि जसलीन चली गई तो मैं आपके साथ कांड करूंगी : राखी सावंत