• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Rajinikanth, Teaser, Trailer, 2.0
Written By

2.0 के ट्रेलर से खत्म की जाएगी अक्षय कुमार के फैंस की शिकायत

2.0 के ट्रेलर से खत्म की जाएगी अक्षय कुमार के फैंस की शिकायत - Akshay Kumar, Rajinikanth, Teaser, Trailer, 2.0
इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्म '2.0', जिसका इंतजार फिल्मों के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, का टीज़र जारी हो गया है। टीज़र को जहां खूब पसंद किया गया वहीं अक्षय कुमार के फैंस इसे देख खास खुश नहीं हुए। वे उम्मीद कर रहे थे कि अक्षय को भी टीज़र में ज्यादा से ज्यादा समय दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 
 
दरअसल फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में हैं और रजनीकांत हीरो हैं। आमतौर पर ट्रेलर या टीज़र में हीरो को ज्यादा महत्व दिया जाता है। वैसे भी यह टीज़र रजनीकांत के करोड़ों फैंस को खुश करने के लिए बनाया गया था जिसमें मेकर्स को कामयाबी भी मिली। 
 
लेकिन यह किसी को अंदाजा नहीं था कि अक्षय के फैंस नाखुश हो जाएंगे। अब इस शिकायत को दूर करने का फैसला किया गया है। 
 
खबर है कि '2.0' का जब ट्रेलर रिलीज होगा तब अक्षय कुमार को ज्यादा दिखाया जाएगा। उन्हें पर्याप्त महत्व दिया जाएगा। 2.0 के मेकर्स जानते हैं कि दक्षिण भारत में तो यह फिल्म रजनीकांत के नाम पर भीड़ इकट्ठा कर लेगी, लेकिन हिंदी भाषी क्षेत्रों में अक्षय कुमार के नाम पर ही भीड़ जमा की जा सकती है। 
ये भी पढ़ें
बधाई हो की कहानी