मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone avoids Rakhi Sawant in an award show
Written By

राखी सावंत का नाम सुनते ही क्यों भाग खड़ी हुईं सनी लियोनी?

राखी सावंत
सनी लियोनी ने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, राखी सावंत के भाव ही कम नहीं हुए, वे लगभग बेरोजगार हो गईं। इसका बुरा असर राखी पर पड़ा और वे सनी लियोनी के खिलाफ आग उगलने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती। 
 
सनी लियोनी के खिलाफ उन्होंने अनाप-शनाप बातें की। यह भी कहा कि सनी ने राखी का फोन नंबर पोर्न फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को दे दिया है और वे अब राखी को परेशान कर रहे हैं। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी। 


 
सनी ने राखी की इन बातों का जवाब देना कभी भी ठीक नहीं समझा क्योंकि वे जानती थीं कि यदि वे अपना मुंह खोलेंगी तो बात बढ़ेगी और राखी को बेफालतू की पब्लिसिटी मिल जाएगी। 
 
हाल ही में एक अवॉर्ड शो में सनी लियोनी पहुंचीं। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि इसमें राखी भी आने वाली हैं। जैसे ही उन्हें पता चला कि राखी पहुंचने ही वाली हैं वे वहां से भाग खड़ी हुईं। 


 
दरअसल राखी का सामना करने से सनी बचना चाहती थीं। उन्हें लगा होगा कि यदि दोनों आमने-सामने हुईं तो बात बिगड़ सकती है। इस होने वाले टकराव को टालना ही सनी लियोनी ने ठीक समझा और वे वहां से चली गईं। 
ये भी पढ़ें
गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर छूटे एक्टर दलीप ताहिल