मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Thugs of Hindostan, China, Amitabh Bachchan
Written By

"ठग्स ऑफ हिंदुस्तान" देखने के लिए विशेष रूप से चीन से भारत आएंगे आमिर खान के फैंस

दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म "ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान" देखने के लिए आमिर खान के प्रशंसक विशेष रूप से चीन से भारत के लिए उड़ान भरेंगे।
 
चूंकि चीन में फिल्म काफी समय बाद रिलीज होगी और चीनी फैंस आमिर की फिल्म जल्दी से जल्दी देखने के लिए बेताब हैं इसलिए वे भारत आ रहे हैं। 


 
चीन में प्रशंसक आमिर खान की फ़िल्मों को इस कदर पसंद करते हैं कि इस बार उन्होंने भारत में आ कर फ़िल्म देखने का निर्णय लिया है।
 
आमिर की पिछली कुछ फिल्मों ने ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की हैं और वे देश के साथ विदेश में भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं। खासकर चीन में जो दूसरा सबसे बड़ा फिल्म बाजार है। चीन और भारत में क्रमशः 1.4 अरब और 1.35 अरब की आबादी के साथ, आमिर खान निस्संदेह दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। 
 
आमिर खान की पिछली तीन फिल्में रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई करने में सफ़ल रही है। उनकी फ़िल्मे पीके (2014), दंगल (2016) और सीक्रेट सुपरस्टार (2017), दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की टॉप 5 की सूची में शामिल हैं। 
 
दंगल ने चीन में 1908 करोड़ रुपये और सीक्रेट सुपरस्टार ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 874 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
ये भी पढ़ें
भारत लौटने वाले हैं इरफान खान, 'हिन्दी मीडियम 2' से बड़े परदे पर वापसी