शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Thugs of Hindostan, Aamir Khan, Amitabh Bachchan, Action
Written By

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अपने एक्शन को लेकर क्या बोले अमिताभ और आमिर

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अपने एक्शन को लेकर क्या बोले अमिताभ और आमिर - Thugs of Hindostan, Aamir Khan, Amitabh Bachchan, Action
यश राज फिल्म्स की "ठग्स ऑफ  हिन्दोस्तान" वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। पहली बार भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज  अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ नजर आएंगे 
 
इस फ़िल्म में दर्शकों को दिल दहला देने वाले एक्शन सीक्वेंस देखने मिलेंगे जिसे अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने बखूबी निभाया है। जटिल और कठिन एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने से पहले दोनों अभिनेताओं को कठोर ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा।


 
इस बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, "वास्तव में शूटिंग से पहले, विक्टर (विजय कृष्ण आचार्य) और आदि (आदित्य चोपड़ा) ने कहा था कि आपको थोड़ी ट्रेनिंग ले लेनी चाहिए। इसलिए हमने तलवार चलाना सीखा। ऊंचाई से कूदना, कलाबाजी, गोताखोरी और चढ़ाई करना जैसे बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस शामिल है। ये सभी लाइव किए गए थे। यदि आपने किसी फिल्म के लिए कमिटमेंट किया है  तो मुझे लगता है कि आपको सभी आशंकाओं और चुनौतियों को दूर रख, जैसा आप से कहा जाए वैसा करना चाहिए।"


 
वहीं, आमिर ने कहा, "ठग्स करने से ठीक पहले मैंने दंगल की थी। हम दोनों (फातिमा और मैं) ने कुश्ती में डेढ़ साल तक ट्रेनिंग ली। कुश्ती में आप कमर से झुकते हैं और जितना संभव हो उतना झुक कर खड़े रहने की कोशिश करते है। परिणामस्वरूप मैं झुक कर खड़ा रहता था। मुझे इस आदत से बाहर निकालने के लिए कोशिश करनी पड़ी। मुक्केबाजी, किकिंग, रोलिंग, तलवारबाजी सीखने के लिए हमें ट्रेनिंग से गुज़रना पड़ा।"
 
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। वाईआरएफ की मेगा एक्शन फ़िल्म "ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान" 8 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
#MeToo: अजय देवगन की फिल्म के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ बदतमीजी