गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Shahrukh khan and I are going to do a film together sasy Salman Khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2023 (16:20 IST)

शाहरुख और मैं साथ में फिल्म करने वाले हैं : सलमान खान

शाहरुख और मैं साथ में फिल्म करने वाले हैं : सलमान खान | Shahrukh khan and I are going to do a film together sasy Salman Khan
Salman and Shahrukh work together: Salman Khan की फिल्म Tiger 3 बॉक्स ऑफिस पर सफल रही जिससे सलमान बेहद खुश हैं। हाल ही में सलमान ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि टाइगर 3 भले ही एक्शन फिल्म है, लेकिन लोगों को टाइगर और जोया की केमिस्ट्री और रोमांस बेहद पसंद है। 
 
Shah Rukh Khan को लेकर भी सलमान ने कई मजेदार जवाब दिए। साथ ही कहा कि वे शाहरुख के साथ जल्दी ही फिल्म करने जा रहे हैं जिसमें दोनों के लंबे रोल होंगे। अगर ऐसा होता है तो फिल्म 'करण-अर्जुन' 28 साल बाद किसी मूवी में दोनों बतौर लीड़ हिरो नजर आएंगे।
 
देखिए सलमान खान के इंटरव्यू का पूरा वीडियो-
ये भी पढ़ें
47 साल के रणदीप हुड्डा बने दू्ल्हा, मणिपुर में लिन लैशराम संग लिए सात फेरे