सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Suhana Khan makes her singing debut with Jab Tum Na Theen from The Archies
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 29 नवंबर 2023 (16:15 IST)

'द आर्चीज' से एक्टिंग के साथ सिंगिंग डेब्यू भी कर रहीं सुहाना खान, इस गाने को दी अपनी आवाज

'द आर्चीज' से एक्टिंग के साथ सिंगिंग डेब्यू भी कर रहीं सुहाना खान, इस गाने को दी अपनी आवाज | Suhana Khan makes her singing debut with Jab Tum Na Theen from The Archies
Suhana Khan Singing Debut: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही है। इस फिल्म से खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं। लेकिन सुहाना 'द आर्चीज' के साथ एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिग डेब्यू भी करेंगी।
 
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज में सुहाना खान एक्टिंग का जलवा दिखाने के साथ ही अपना सिंगिंग टैलेंट भी दिखायेंगी। उन्होंने 'द आर्चीज' के एक गाने 'जब तुम ना थी' को अपनी अवाज दी है। 
 
सुहाना खान ने इस गाने का पोस्टर फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, मैंने अपना पहला गाना गाया है। जोया अख्तर और शंकर महादेवन मेरे साथ इतना सब्र रखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। प्लीज इसको प्यार के साथ सुने।
 
'द आर्चीज' फिल्म की कहानी कॉमिक बुक कैरेक्टर आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है। 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 'द आर्चीज' शरद देवराजन और रीमा कागती द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाई गई है।
Edited By : Ankit Piplodiya