रविवार, 15 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Kratika Kamara talk about her character in web series Gyaarah Gyaarah
Last Updated : शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (17:05 IST)

वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह में अपने किरदार को लेकर कृतिका कामरा ने कही यह बात

Kratika Kamara talk about her character in web series Gyaarah Gyaarah - Kratika Kamara talk about her character in web series Gyaarah Gyaarah
Kritika Kamra Interview: वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' जी5 पर रिलीज हो गई है। यह वेब सीरीज कुरियन ड्रामा 'सिग्नल' का रूपांतरण है जिसे हिंदी में अब लाया जा रहा है। यह एक टाइम ट्रैवल की कहानी है जिसमें सस्पेंस और कलर भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। इसके मुख्य किरदार राघव जुयाल, धैर्य कारवा और कृतिका कामरा है।
 
कृतिका कामरा ने इस वेब सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो बहुत ही सख्त और मजबूत इरादों वाली पुलिस ऑफिसर है। समय आने पर यह ऑफिसर अनुशासन के साथ आगे बढ़ती है और परेशानियों को निपटाने में यकीन रखती है। 
 
अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान कृतिका ने मीडिया वालों से बहुत सारी बातचीत की और अपने दिल के राज साझा करके हुए बताया कि आज मैं अपने करियर के उस मुकाम पर हूं जहां पर मैं जो काम करना चाहूं वह काम करने की आजादी है। टेलीविजन में भी बहुत काम किया है। अब वेब सीरीज में भी काम करने की कोशिश कर रही हूं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kritika Kamra (@kkamra)

होता यह है कि जिस तरीके की इंडस्ट्री में हम काम कर रहे हैं, यहां पर आपको बहुत जल्दी एक टाइपकास्ट यस स्टीरियोटाइप इमेज में बंद कर दिया जाता है। आप जिस तरीके के किरदार निभाते हैं आप उसी तरीके के किरदार निभाए तभी ठीक लगता है। जबकि मेरे साथ ऐसा नहीं है। मुझे पूरी आजादी मिल गई है कि मैं जो चाहूं वह रोल चुन सकती हूं हूं और निभा सकती हूं। 
 
इस रोल को निभाने में क्या कोई तैयारियां करनी पड़ी 
बिल्कुल इस रोल को निभाने के लिए मुझे बहुत कुछ नया सीखना पड़ा। बात यह है कि मैं बड़ी ही गर्ली टाइप की इंसान हूं। लेकिन जब मैं इस में डीएसपी का रोल निभा रही हूं तो मुझे बहुत ज्यादा कड़क और सख्त दिखाई देना था। पूरी तरह से ठीक लगने के लिए हमने बंदूकें चलाने की प्रैक्टिस की। फिर इस फिल्म के लिए मुझे गाड़ी भी चलानी थी। अब होता यह है कि हम लोग तो आज के समय में गियर वाली कार चला लेते हैं लेकिन इसमें मुझे एसयूवी चलानी पड़ी थी। 
 
आप इतनी सुंदर है और ऐसा एक सख्त पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। यह तो बड़ी नाइंसाफी होगी। 
अरे नहीं नहीं, आपको किसने कह दिया कि पुलिस ऑफिसर सुंदर नहीं होती है। यकीन नहीं आता तो राघव की भाभी से मिल कर देखिए। इस वेब सीरीज की शूट देहरादून में हुई थी। देहरादून से मेरे दोनों साथी कलाकारों, धैर्य और राघव दोनों का बड़ा गहरा नाता है। हुआ यह कि जब हम लोग इसके बारे में शूट कर रहे थे तब मौका ऐसा पड़ा कि राघव के भाई की शादी थी। हम सभी लोग उस शादी में मौजूद थे और राघव की भाभी को आप देखिएगा। इतनी सुंदर है वो आईपीएस ऑफिसर है। इतनी रुबाबदार लगती हैं और बड़ी ही प्यारी सी एकदम खूबसूरत भी है तो हमें बिल्कुल सोच से बाहर निकलना पड़ेगा कि पुलिस ऑफिसर सुंदर नहीं दिख सकतीं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kritika Kamra (@kkamra)

आपकी वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर है। किस तरह से देखती है?  
क्राइम थ्रिलर मेरे हिसाब से यह वाला जॉनर जो है बहुत पेचीदा और रोचक दोनों एक साथ होता है। आज के समय में देखिए आपके सामने इतने सारे फिल्म या वेब सीरीज आ चुकी हैं, जिसमें क्राइम सस्पेंस यह सब चीजें दिखाई जा रही है। जहां तक मेरे निजी सोच की बात है और इस वेब सीरीज की बात है तो जो क्राइम हो रहा है जिसे निपटाया जा रहा है और सुलझाया जा रहा है, वह तो है ही मुझे वेब सीरीज में यह भी देखना अच्छा लगता है कि जो किरदार है उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है। 
 
मेरी वेब सीरीज में ही हम तीनों यानी मैं धैर्य और राघव हम पुलिस ऑफिसर हैं। अपने केस पर काम तो कर ही रहे हैं। उसे सुलझा ही रहे हैं लेकिन हम लोगों की जिंदगी में और क्या चल रहा है, वह भी इसमें दिखाया गया है। अगर मैं बात करती हूं निर्देशक उमेश बिष्ट की तो आप उनके काम को पगलैट में देख चुके हैं। पगलैट में कैसे उन्होंने हर भावना को कितने तरीके से सुलझाया और लोगों के सामने लाया। अब ऐसे निर्देशक जब मेरे साथ में काम कर रहे हैं तो मुझे सोचने की जरूरत नहीं है। 
 
मेरा किरदार और मेरे वेब सीरीज के बाकी के किरदार को बहुत अच्छे से गढ़ा गया है। हमारे रोल में और खासकर मेरे रोल में कई बार आपको ऐसा लगेगा कि यह चीज है तो दूसरे लोगों के साथ भी होती है। और मुझे यही देखना बड़ा अच्छा लगता है कि आप किरदार से तना जुड़ पाते हैं और फिर निर्देशक साहब तो है ही इतने बुद्धिमान इन सब मामलों में।
 
मटका किंग वेब सीरीज में भी आप दिखाई देने वाली है। कुछ शेयर करना चाहेंगे। 
अभी तो बस शुरू हुई है। बहुत ज्यादा तो नहीं बता सकती क्योंकि उसकी शूट उसके किरदार के बारे में अभी बताना सही नहीं होगा। समय के साथ बताना पसंद करूंगी लेकिन इतना बता देती हूं कि मेरे लिए अभी जिंदगी बहुत अच्छी चल रही है। एक तो मटका किंग की शूट शुरू हो गई है। ग्यारह ग्यारह के लिए आपसे मिल रही हूं और मेरा एक पुराना सीरियल है जिसके कुछ पैच वर्क बाकी है तो वह भी कर रही हूं। यानी खूब सारा काम अभी मेरे हाथ में है। 
ये भी पढ़ें
पान मसाला का विज्ञापन करने वाले स्टार्स पर जॉन अब्राहम ने साधा निशाना, बोले- मैं कभी मौत नहीं बेचूंगा