उनकी इस आदत से कभी घर वाले तो कभी फिल्म निर्माता-निर्देशक परेशान रहते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सितारों की बुरी आदतों के बारे में।
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान की अच्छी खासी आदत हो चुकी है, लेकिन अभी भी वे दांतों से नाखून चबाती हैं। उनकी यह बुरी आदत सैफ से लेकर तो करिश्मा को बिलकुल भी पसंद नहीं है। कई बार उन्हें टोका गया, लेकिन खूबसूरत करीना से यह आदत अब तक छूटी नहीं है।