रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Good Newwz Trailer Review Stars Akshay Kumar and Kareena Kapoor Khan
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 नवंबर 2019 (13:32 IST)

गुड न्यूज़ ट्रेलर रिव्यू : मज़ेदार ट्रेलर जगाता है फिल्म से उम्मीद

गुड न्यूज़ ट्रेलर रिव्यू : मज़ेदार ट्रेलर जगाता है फिल्म से उम्मीद - Good Newwz Trailer Review Stars Akshay Kumar and Kareena Kapoor Khan
27 दिसम्बर को करण जौहर की फिल्म 'गुड न्यूज़' प्रदर्शित होने जा रही है जिसमें लीड रोल में हैं अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी। 
 
फिल्म के ट्रेलर में ही सारी कहानी बयां कर दी गई है। एक तरह से यह ठीक भी है क्योंकि दर्शकों को फिल्म देखने के पहले पता रहता है कि वे किस तरह की फिल्म देखने जा रहे हैं। 
 
दो बत्रा फैमिली हैं जो आईवीएफ के जरिये माता-पिता बनने जा रहे हैं। स्पर्म की अदला-बदली हो जाती है और इससे कॉमेडी पैदा होती है। फिल्म के कुछ दृश्य ट्रेलर में दिखाए गए हैं और वे बहुत ही मजेदार हैं। सिचुएशनल कॉमेडी के जरिये दर्शकों को हंसाने की कोशिश की गई है। 
 
फिल्म की कहानी, निर्देशन, सेट अप और एक्टिंग तो ट्रेलर में दमदार लग रही है। 
 
अक्षय कुमार का सितारा इन दिनों बुलंदी पर है। लगातार हिट पर हिट और वैरायटी वाली फिल्में वे दे रहे हैं। इस फिल्म में भी उनकी कॉमिक टाइमिंग देखने लायक है। 
 
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों में फिल्म देखने की उत्सुकता पैदा करता है और इस वजह से फिल्म की ओपनिंग जोरदार लग सकती है। कुल मिलाकर ट्रेलर तो मजेदार है। उम्मीद है कि फिल्म भी जोरदार होगी। 
ये भी पढ़ें
पति की सिर्फ 1 लाइन से खत्म हो गया झगड़ा : Husband-Wife का यह चुटकुला कमाल का है