रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Do you know the budget of movie saaho stars prabhas and shraddha kapoor
Written By

बाहुबली प्रभास की फिल्म 'साहो' का बजट जान कर रह जाएंगे हैरान

बाहुबली प्रभास की फिल्म 'साहो' का बजट जान कर रह जाएंगे हैरान | Do you know the budget of movie saaho stars prabhas and shraddha kapoor
बाहुबली की दो फिल्मों की ऐतिहासिक सफलता के बाद दक्षिण भारतीय स्टार प्रभास की हिंदी बेल्ट में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई है। प्रभास नाम से उन्हें जाने या न जानें, लेकिन बाहुबली नाम से बच्चे-बूढ़े और नौजवान उन्हें पहचानते हैं। 
 
प्रभास की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है और इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाया गया है। हिंदी में प्रभास ने खुद अपनी लाइनें डब की हैं। 
 
श्रद्धा कपूर को तो ऐसा मौका मिला है कि दूसरी हीरोइनें जल कर खाक हुए जा रही होंगी। इतनी बड़ी फिल्म और वो भी प्रभास के साथ। टीज़र में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।  

बात ट्रेलर की निकली है तो बता दें कि यह धमाल मचाए हुए है और खूब देखा जा रहा है। 
 
ट्रेलर देख समझ में आता है कि फिल्म बनाने में पैसा पानी की तरह बहाया गया है। इस फिल्म का बजट जान कर आप हैरान रह जाएंगे। 

पूरे 300 करोड़ रुपये में यह फिल्म बन कर तैयार हुई है, जिसमें से बुर्ज खलीफा के पास फिल्माए गए एक एक्शन सीक्वेंस में ही 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। इतने में तो राजकुमार राव को लेकर एक फिल्म ही बन जाती। 
 
सवाल ये है कि ये 300 करोड़ के बजट की फिल्म अपनी लागत कैसे वसूलेगी? कुछ तो प्लान बनाया ही होगा। वैसे बाहुबली यानी कि प्रभास में भी बहुत दम है और वे एक और धमाका बॉक्स ऑफिस पर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर की जेरॉक्स कॉपी है उनके बेटे जैन, एक्टर ने शेयर की क्यूट तस्वीर