साहो की कहानी
निर्माता : वाम्सी-प्रमोद
निर्देशक : सुजीत
कलाकार : प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, एवलिन शर्मा, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद, वेनेल्ला किशोर, मुरली शर्मा, जैकलीन फर्नांडीस
रिलीज डेट : 30 अगस्त 2019
लगभग 350 करोड़ रुपये में तैयार 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसमें दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास हैं जिन्हें हिंदी सिनेमा के दर्शक 'बाहुबली' के रूप में जानते हैं।
यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में बनाई गई है और इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है।
एक आदमी शहर में भारी हथियारों से लैस बदमाशों के एक गिरोह से लड़ने का फैसला करता है। उसके पास भी हथियारों का भंडार है।
शहर में आम आदमी की जान जोखिम में है। इन बदमाशों के चंगुल से शहर को वापस लाने के लिए उस आदमी को अपना सब कुछ देना होगा।
दुश्मन बहुत चालाक है। हमेशा एक कदम आगे रहता है। समझ नहीं आता कि शिकार कौन है और शिकारी कौन? हाईऑक्टेन एक्शन के साथ इस थ्रिलर में ऐसे कई सवालों के जवाब मिलेंगे।