• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Ola Roadster Series Electric Motorcycles: Top 5 Highlights
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2024 (16:54 IST)

Ola Roadster Series : खरीदने जा रहे हैं Ola Electric E-bikes तो जान लीजिए खास बातें

Ola Electric Roadster
Ola Roadster Series price in india : ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने इलेक्ट्रिक वाहन और एनर्जी वर्टिकल्स में अपने नए उत्पादों और भविष्य के रोडमैप की घोषणा करते हुए रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च के साथ ई मोटरसाइकल बाजार में प्रवेश किया है जिसकी कीमत क्रमश: 74,999 रुपए 1,04,999 रुपए और 1,99,999 रुपए है।
 
कंपनी ने इसके साथ ही वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से अपने वाहनों में अपने खुद के सेल लाने की घोषणा की। कंपनी ने 15 अगस्त 2024 को कृष्णागिरी, तमिलनाडु की फ्यूचर फैक्टरी में ओला की वार्षिक लॉन्च ईवेंट- संकल्प 2024 में स्वदेशी विकसित भारत 4680 सेल और बैटरी पैक तथा मूवओएस 5 का प्रदर्शन भी किया था।
 
कंपनी के संस्थापक एवं सीएमडी भाविश अग्रवाल ने कहा कि आज भारत में टूव्हीलर के दो तिहाई हिस्से पर मोटरसाईकल का कब्जा है, और इस सेगमेंट में ओला के प्रवेश के साथ भारत के टूव्हीलर उद्योग में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा तेजी से बढ़ेगा। हमने स्कूटर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में सफलतापूर्वक तेजी लाई, और अब अपने भविष्य के मोटरसाईकल पोर्टफोलियो के साथ हम इलेक्ट्रिक वाहन को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए बहुत उत्साहित हैं। अगले साल की शुरुआत में हमारे वाहनों में हमारे खुद के सेल लगना शुरू हो जाने के बाद हमें विश्वास है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बहुत तेजी से विस्तार होगा।
 
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी ऑल-न्यू रोडस्टर सीरीज़ की मोटरसाईकल, रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो पेश की हैं। स्केलेबल, मॉड्युलर, इंटीग्रेटेड ओला मोटरसाईकल प्लेटफॉर्म पर निर्मित ये मोटरसाईकल फ्यूचरिस्टिक और मोनोलिथिक डिज़ाईन लैंग्वेज पर आधारित हैं। 
 
साथ ही ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो आगामी मॉडलों, स्पोर्ट्सटर और एरोहेड का टीज़र भी जारी किया।रोडस्टर एक्स एंट्री-लेवल की मोटरसाईकल है, जो प्रभावशाली परफॉर्मेंस के साथ राईडिंग का रोमांचक अनुभव प्रदान करती है। यह 11 किलोवॉट का पीक मोटर आउटपुट प्रदान करती है, जिसके साथ रोडस्टर एक्स अपने सेगमेंट की सबसे तेज इलेक्ट्रिक मोटरसाईकल है। यह 2.5 किलोवॉटघंटा, 3.5 किलोवॉटघंटा और 4.5 किलोवॉटघंटा बैटरी वैरिएंट्स में उपलब्ध है। यह अधिकतम 124 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति तक पहुंच सकती है और 200 किलोमीटर की रेंज (टॉप वैरिएंट) प्रदान करती है।
रोडस्टर एक्स प्रभावशाली कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) के साथ आती है, जिसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ एडवांस्ड ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी है। इस मोटरसाईकल में स्पोर्ट्स, नॉर्मल, और ईको राईडिंग मोड हैं। इसमें 4.3 इंच का एलसीडी सेगमेंट डिस्प्ले है, जो मूवओएस 5 द्वारा पॉवर्ड है। रोडस्टर एक्स अनेक डिजिटल टेक फीचर्स, जैसे ओला मैप्स नैविगेशन (टर्न बाय टर्न), एडवांस्ड रीजेन, क्रूज़ कंट्रोल, राईडिंग मोड्स, डीआईवाई मोड, टीपीएमएस अलर्ट, ओटीए अपडेट्स आदि के साथ आती है। इस मोटरसाईकल में डिजिटल की अनलॉक और ओला इलेक्ट्रिक ऐप कनेक्टिविटी भी है।
रोडस्टर कम्यूटर सेगमेंट की सबसे तेज मोटरसाइकल है, जिसमें 13 किलोवॉट की मोटर लगी है। यह 3.5 किलोवॉटघंटा, 4.5 किलोवॉटघंटा और 6 किलोवॉटघंटा वैरिएंट में उपलब्ध है। यह मोटरसाईकल 126 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है और श्रेणी में सर्वाधिक 248 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। रोडस्टर प्रो में परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी एक नए आयाम में पहुंच गए हैं। 
 
इसमें 52 किलोवॉट की पीक पॉवर आउटपुट वाली मोटर लगी है, जो 105 न्यूटनमीटर टॉर्क उत्पन्न करती है। इस मोटरसाईकल का 16 किलोवॉटघंटा वैरिएंट केवल 1.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। यह 194 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है। इसमें लगी 16 किलोवॉट घंटा की बैटरी 579 किलोमीटर की सर्टिफाईड आईडीसी रेंज प्रदान करती है।