• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. BMW launches premium CE 04 electric scooter in India see pricing and availability
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जुलाई 2024 (19:14 IST)

Nexon-EV से भी महंगा है BMW CE 04 ई-स्कूटर, धमाकेदार हैं फीचर्स

Nexon-EV से भी महंगा है BMW CE 04 ई-स्कूटर, धमाकेदार हैं फीचर्स - BMW launches premium CE 04 electric scooter in India see pricing and availability
BMW सुपर प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला और भारत का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। ये भारत में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन गया है। कंपनी के मुताबिक ये फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर चलता है। ई-स्कूटर की कीमत 14.90 लाख रुपए रखी है।
इस कीमत में टाटा की नेक्सॉन ईवी आ सकती है। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपए है। प्रीमियम ई-स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

इसकी डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू होगी। इस स्कूटर को देश के चुनिंदा शहरों में बेचा जाएगा। BMW इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ तीन साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। कंपनी रोड-साइड असिस्टेंस के लिए 24x7 365 दिन का पैकेज देगी, जिसमें ब्रेकडाउन और टोइंग की स्थिति में तुरंत सर्विस शामिल है।
ये भी पढ़ें
क्या UPSC में मां-बाप के तलाक से स्टूडेंट को मिलता है रिजर्वेशन? पूजा खेडकर केस से नियम आया चर्चा में