मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. TVS अगले 3 साल में ला रही है 6 धांसू मॉडल्स, जानिए क्या है खास
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 17 जुलाई 2024 (19:30 IST)

TVS अगले 3 साल में ला रही है 6 धांसू मॉडल्स, जानिए क्या है खास

TVS अगले 3 साल में ला रही है 6 धांसू मॉडल्स, जानिए क्या है खास - TVS अगले 3 साल में ला रही है 6 धांसू मॉडल्स, जानिए क्या है खास
TVS Motor owned Norton Motorcycles plans 6 new products : TVS मोटर की इकाई नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने बुधवार को कहा कि उसकी अगले 3 साल में 6 नए मॉडल उतारने की योजना है और वह भारत के अलावा अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस एवं इटली में बिक्री साझेदारों की मदद से अपना विस्तार करना चाहती है। टीवीएस मोटर ने नॉर्टन मोटरसाइकिल्स के लिए नए उत्पादों के शोध एवं विकास, गुणवत्ता इंजीनियरिंग और उत्पादन में 20 करोड़ पाउंड का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।
 
ब्रिटिश मोटरसाइकिल विनिर्माता नॉर्टन ने बयान में कहा कि अगले साल से नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई जा रही है। कंपनी की अगले तीन साल में छह नए मॉडल लाने की योजना है।
बयान के मुताबिक, नॉर्टन अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, इटली और भारत पर शुरुआती ध्यान केंद्रित करते हुए अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, ‘‘नॉर्टन ब्रांड को लेकर हमारा दृष्टिकोण, प्रतिबद्धता और निवेश एक रोमांचक दौर में प्रवेश कर रहा है। हम इसे दुनियाभर के मोटरसाइकिल चालकों के साथ साझा करने को उत्सुक हैं।’’
 
नॉर्टन मोटरसाइकिल्स के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. रॉबर्ट हेंटशेल ने कहा कि शोध एवं विकास और नेतृत्व में निवेश ने हमें दुनियाभर के देशों में विश्वस्तरीय गुणवत्ता के साथ छह रोमांचक उत्पाद लाने की स्थिति में ला दिया है। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Doda Encounter : डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी