शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. TVS motor sales increased
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (20:12 IST)

TVS मोटर की बिक्री नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़कर रही 3,64,231 इकाई पर

TVS मोटर की बिक्री नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़कर रही 3,64,231 इकाई पर - TVS motor sales increased
TVS Motor: टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 3,64,231 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में यह 2,77,123 वाहन बेचे थे। टीवीएस मोटर कंपनी के बयान के अनुसार नवंबर में दोपहिया वाहनों (two wheelers) की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 3,52,103 इकाई रही, जो 1 साल पहले इसी माह में 2,63,642 इकाई थी।
 
घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़कर 2,87,017 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर 2022 में 1,91,730 इकाई थी। मोटरसाइकल की बिक्री 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,72,836 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 1,45,006 इकाई थी। स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 62 प्रतिशत बढ़कर 1,35,749 इकाई रही, जो पिछले साल समान अवधि में 83,679 इकाई थी।
 
टीवीएस मोटर के अनुसार नवंबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 13,481 इकाइयों की तुलना में घटकर 12,128 इकाई रह गई। नवंबर में कुल निर्यात घटकर 75,203 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने 84,134 इकाई था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने की इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात, फिलिस्तीनी मुद्दे पर क्या बोले