सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Royal Enfield Guerrilla 450 launched at Rs 2.39 lakh
Last Updated : बुधवार, 17 जुलाई 2024 (20:20 IST)

Royal Enfield Guerrilla 450 : रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की गुरिल्ला 450, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स, ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला

Royal Enfield Guerrilla 450 :  रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की गुरिल्ला 450, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स, ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला - Royal Enfield Guerrilla 450 launched at Rs 2.39 lakh
Royal Enfield Guerrilla 450 launched at Rs 2.39 lakh : Royal Enfield  ने नई रोडस्टर बाइक Guerrilla 450 लॉन्च कर दी है। बाइक को स्पेन के बार्सिलोना में हुए इवेंट में पेश किया गया। भारत में गुरिल्ला 450 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 2.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। फीचर्स की बात करें तो बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है।

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को तीन वैरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यह बाइक 1 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। Royal Enfield Guerrilla 450  का मुकाबला ट्रायम्फ 400, हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और होंडा CB300R से होगा। Royal Enfield Guerrilla 450 में 452cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर शेरपा इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 40hp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Royal Enfield Guerrilla 450 का फ्रंट डिजाइन रॉयल एनफील्ड ने बेहतर लो-एंड टॉर्क देने के लिए इंजन को फिर से ट्यून किया है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से इन्सपायर्ड है, जबकि टेल सेक्शन हिमालयन 450 की तरह है। हिमालयन 450 की तरह गुरिल्ला 450 को स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। इसमें LED रेट्रो राउंड हेडलाइट, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ LED टेल लाइट और सिंगल सीट दी गई है।

गुरिल्ला में 11 लीटर का फ्यूल टैंक, LED रेट्रो राउंड हेडलाइट, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ LED टेल लाइट और सिंगल सीट दी गई है। टॉप-एंड वैरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। लोअर-स्पेक गुरिल्ला 450 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसे ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
फुटकर हार पर थोक में हाहाकार, BJP नेता नकवी ने ऐसा क्यों कहा